- कॉपी लिंक
विजय माल्या 2016 में भारत छोड़कर भाग गया था।
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानी ED से राहत की मांग की है। माल्या ने अपने X हैंडल पर लिखा कि ED और बैंक उसके द्वारा लिए गए कर्ज से दोगुना वसूल चुके हैं।
माल्या ने कहा, कर्ज रिकवर करने वाली ट्रिव्यूनल ने किंगफिशर एयरलाइंस (KFA) का कर्ज 6203 करोड़ रुपए आंका है, इसमें 1200 करोड़ रुपए का ब्याज भी शामिल है। लेकिन बैंकों ने 14,130 करोड़ रुपए से ज्यादा रिकवर कर लिया है।
विजय माल्या ने X पर क्या-क्या लिखा…
- वित्त मंत्री ने बताया कि ED के जरिए बैंक 6203 करोड़ रुपए के कर्ज की जगह मेरी संपत्ति बेचकर 14,131.6 करोड़ रुपए रिकवर कर लिया है और मैं अब भी एक आर्थिक अपराधी हूं।
- जब तक ED और बैंक कानूनी रूप से यह साबित नहीं कर देते कि उन्होंने दोगुने से ज्यादा कर्ज कैसे वसूल लिया, तब तक मैं राहत पाने का हकदार हूं और मैं इसके लिए प्रयास करूंगा।
- KFA पर लोन के गारंटर के रूप में मैंने जो कुछ भी कहा है, वह कानूनी रूप से वेरीफाई किया जा सकता है। फिर भी जजमेंट डेट से पहले और बाद में 8000 करोड़ रुपए से ज्यादा की वसूली की गई है।
- जो लोग मुझे खुलेआम गाली देते हैं, क्या इस अन्याय पर सवाल उठाएंगे? मुझ जैसे बदनाम आदमी का सपोर्ट करने के लिए हिम्मत चाहिए। दुख की बात है कि न्याय के लिए, विशेष रूप से मेरे लिए, कोई हिम्मत जुटाएगा।
- भारत की सरकार और मेरे विरोधी कहते हैं कि मेरे ऊपर CBI ने क्रिमिनल केस कर रखा है, जिस पर मुझे जवाब देना है। वो मुझे बताएं CBI ने कौन से आपराधिक मामले दर्ज किए हैं?
- मैंने कभी किसी से एक रुपए उधार नहीं लिया, चोरी नहीं की। लेकिन KFA के लोन के गारंटर के रूप में मुझ पर CBI ने IDBI बैंक के अधिकारियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी से बैंक से 900 करोड़ रुपए का लोन लेने का आरोप लगाया है।
- IDBI की क्रे़डिट कमेटी और बोर्ड ने उस लोन को अप्रूव किया था। पूरा लोन और इंटरेस्ट चुकाया गया। 9 साल बाद धोखाधड़ी और धन के दुरुपयोग का कोई निर्णायक सबूत क्यों नहीं है?
वित्त मंत्री ने बताया था- भगोडों से ₹22,280 करोड़ की रिकवरी हुई
दो दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया था कि विजय माल्या की संपत्तियों को बेचकर बैंकों ने 14,130 करोड़ रुपए से ज्यादा रिकवर कर लिया है।
इसके अलावा ED और बैंकों ने भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी से 1,052.58 करोड़ और मेहुल चौकसी और अन्य से 2,565.90 करोड़ रुपए सहित कुल 22,280 करोड़ रुपए की रिकवरी की है।
विजय माल्या 2016 में भारत छोड़कर भाग गया था
कारोबारी और पूर्व सांसद विजय माल्या किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बीच 2016 में भारत से UK भाग गया था। 5 जनवरी 2019 में विजय माल्या को भगोड़ा घोषित किया गया। माल्या पर फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग के केस चल रहे हैं। भारत सरकार उसे देश लाने का प्रयास कर रही है।
मेहुल चोकसी पर 14 हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप
गीतांजलि जेम्स के चेयरमैन रहे मेहुल चोकसी और नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित ब्रेडी हाउस ब्रांच में 14 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला करने का आरोप है। बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से 2011 से 2018 के बीच फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स (एलओयू) के जरिए रकम विदेशी खातों में ट्रांसफर की गई थी। अभी दोनों देश से बाहर हैं।
2017 में एंटीगुआ-बारबुडा की नागरिकता ली थी
मेहुल चोकसी जनवरी 2018 में विदेश भाग गया था। बाद में पता चला कि वह 2017 में ही एंटीगुआ-बारबुडा की नागरिकता ले चुका था। इस घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी एजेंसिया चौकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं।
मेहुल चौकसी खराब सेहत का हवाला देकर भारत में पेशी पर आने से इनकार कर चुका है। कभी-कभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उसकी पेशी होती है। भारत में उसकी कई संपत्तियां भी जब्त की जा चुकी हैं।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||