Image Slider


फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद शहर में जाम का झाम अब खत्म हो गया है. गौतलब है कि फर्रुखाबाद शहर से लेकर फतेहगढ़ तक जाम की समस्या बनी हुई थी. चौराहों और तिराहों पर तो खासकर जाम लगता था. जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका ने 3 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगवाया है. प्रशासन को उम्मीद है कि इससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा. हालांकि लोगों को नियम समझने में कुछ समय लगेगा. इसके बारे में 10 दिन तक लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके बाद सख्ती से पालन कराया जाएगा.

यदि आप फर्रुखाबाद की सड़कों पर तेज गति से गाड़ी चलाते हैं या ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते तो सावधान हो जाएं. क्योंकि ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस की आप पर नजर है. ट्रैफिक व्यवस्था के नए बदलाव के प्रति 10 दिन तक लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके बाद सख्ती से पालन कराया जाएगा. इसके लिए अब कुछ दिनों में चालान की भी व्यवस्था भी शुरू की जाएगी.

लोगों को किया जाएगा जागरूक
लंबे समय से फर्रुखाबाद के सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था न होने के कारण यहां पर जाम भी लगता था और नियम तोड़ने वाले बचकर निकल जाते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि यहां के मुख्य चौराहा पर ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था शुरू हो चुकी है. प्रशासन को उम्मीद है कि इससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा. हालांकि लोगों को नियम समझने में कुछ समय लगेगा. इसके बारे में 10 दिन तक लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके बाद सख्ती से पालन कराया जाएगा.

सबके लिए जरूरी है नियम
लोकल 18 को डीएम बीके सिंह ने बताया कि फर्रुखाबाद में जाम की समस्या विकराल हो गई थी. इसी को लेकर नगर के तीन प्रमुख चौराहा पर नगर पालिका ने ट्रैफिक सिंगल सिस्टम लगवाया है. ऐसे में सभी वाहन सवार इन ट्रैफिक सिग्नल को समझ लें और यहां से गुजरते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें. यह सबके लिए आवश्यक है क्योंकि अब जाम भी नहीं लगेगा और नियम भी पालन करने होंगे.

FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 15:00 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||