Image Slider

मुंबई. पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंस हुए हैं. उनपर मोबाइल ऐप के ज़रिए अश्लील कंटेंट बनाने और स्ट्रीमिंग करने के आरोप हैं. इसी मामले से संबंधित रेड उनके घर पर हाल ही में ही पड़ी थी. ईडी की छापेमारी के बाद उन्होंने सफाई भी दी. उन्होंने साफ कहा कि वह अश्लील सामग्री बनाने वाले लोगों में शामिल नहीं हैं. राज कुंद्रा ने इस केस की वजह बिजनेस राइवलरी को बताया है. उनका कहना है कि बिजनेस इंडस्ट्री में उनके दुश्मन बिजनेसमैंस ने उनके खिलाफ साजिश रची है.

राज कुंद्रा का कहना है कि वह मार्केट अन्य बिजनेसमैन को टक्कर दे रहे थे. इसलिए उन्हें फंसाया गया है. राज कुंद्रा ने कहा, “मेरा किसी के साथ विवाद था- एक बिजनेस राइवल- और मुझे नहीं लगता था कि उनमें मुझे इस तरह की चीज़ों में शामिल करने की हिम्मत होगी. लेकिन जब मैं पुलिस हिरासत में था, देर रात, लोग आकर कहते थे कि इसके पीछे कोई अंदरूनी व्यक्ति है.”

राज कुंद्रा ने कहा, “तभी मुझे यह समझ में आने लगा कि यह मैसेज बिल्कुल क्लियर है कि यह एक रिवेंज था. एक व्यक्तिगत रंजिश थी. कोई मुझे एक बड़े गेम में फंसाने की कोशिश कर रहा था. धीरे-धीरे, चीजें सामने आने लगीं और मुझे बहुत सारी जानकारी मिली. इसके बाद, मैंने अधिकारियों को पत्र लिखा, और उन लोगों के नाम बताए जिनके बारे में मुझे लगता था कि वे इस पूरी साजिश में शामिल थे.”

राज कुंद्रा ने आगे कहा, “बहुत कुछ उजागर होना बाकी है, और जैसे-जैसे और सच्चाई सामने आएगी, यह क्लियर होता जाएगा कि यह सिर्फ़ बदले की भावना से जुड़ा मामला नहीं है.” राज कुंद्रा ने भी पहली बार इस तरह से अपना पक्ष रखा है. उन्होंने भारतीय न्याय व्यवस्था पर विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि वह डट कर सभी आरोपों और चुनौतियों का सामना करेंगे.

Tags: Raj kundra, Shilpa shetty

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||