Image Slider

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक मेरठ कॉलेज की बात की जाए तो यहां के स्टूडेंट विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर परफॉर्म कर देश-विदेश में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं. इसी कड़ी में मेरठ कॉलेज के 2UP ARMD SQN सीनियर एनसीसी कैंडिडेट हरमनप्रीत सिंह को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा द्वारा 26 जनवरी 2025 को आयोजित डिनर के लिए आमंत्रित किया गया है. ऐसे में लोकल-18 ने हरमनप्रीत सिंह से खास बातचीत की.

देश के 20 कैंडिडेट करेंगे राष्ट्रपति के साथ डिनर 
सीनियर एनसीसी कैंडिडेट हरमनप्रीत सिंह ने बताया 26 जनवरी 2025 को दिल्ली राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर कार्यक्रम का उन्हें आमंत्रण पत्र मिला है. उन्होंने बताया कि देशभर की अगर बात करें तो कुल 20 एनसीसी कैंडिडेट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ डिनर करेंगे. उसमें उत्तर प्रदेश की अगर बात की जाए तो एकमात्र उनका ही चयन इस डिनर के लिए हुआ है. उन्होंने बताया कि इससे पहले 24 नवंबर 2024 को एनसीसी दिवस के अवसर पर भी उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विभिन्न प्रशिक्षणों में बेहतर परफॉर्म करने के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था.

सेना में जाकर है देश की सेवा करने का सपना
हरमनप्रीत बताते हैं कि उन्होंने एनसीसी जॉइन इसलिए की थी ताकि वे अनुशासन के साथ अपने पथ पर आगे बढ़ते हुए सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर सकें. हालांकि उनकी फैमिली कोई भी सेना में नहीं है. हरमनप्रीत की उपलब्धि को लेकर 2UP ARMD SQN कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सीके शर्मा ने भी बधाई देते हुए कहा कि उनकी बटालियन के लिए यह काफी गर्व की बात है. क्योंकि जबसे इस बटालियन का गठन हुआ है, पहली बार किसी एनसीसी कैंडिडेट का राष्ट्रपति के साथ डिनर के लिए चयन हुआ है.

चारों तरफ से मिल रही बधाई
उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत सिंह अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा हैं कि किस तरीके से अनुशासन और संयम के साथ आगे बढ़ते हुए अपनी एक विशेष पहचान बनाई जा सकती है. बताते चलें कि हरमनप्रीत सिंह को मेरठ कॉलेज के सचिव विवेक गर्ग, प्रिंसिपल मनोज रावत एवं, एनसीसी अधिकारी कैप्टन परमजीत सिंह, प्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने भी बधाई दी.

Tags: Local18, Meerut Latest News, News18 uttar pradesh

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||