फीस वृद्धि के लिए नया नियम
निजी स्कूलों को 15% से अधिक फीस बढ़ाने के लिए जिला समिति की अनुमति अनिवार्य होगी. राज्य सरकार ने निजी विद्यालयों की फीस वृद्धि पर नियंत्रण के लिए नए नियम बनाए हैं. जिन स्कूलों की सालाना फीस 25,000 रुपये या इससे कम है, वे इन नए नियमों के दायरे में नहीं आएंगे. ऐसे स्कूलों को फीस बढ़ोतरी के लिए जिला समिति की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी.
राज्य स्तरीय समिति का गठन
15% से अधिक फीस वृद्धि से संबंधित अपील के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन होगा. समिति की अध्यक्षता राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री करेंगे. निजी विद्यालय अधिनियम-2024 में संशोधन को लेकर सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में विधेयक पेश किया. इसे राज्यपाल की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा.
प्रदेश में 34,652 निजी स्कूल
मध्य प्रदेश में करीब 34,652 निजी स्कूल हैं, जिनमें से 16,000 स्कूलों की सालाना फीस 25,000 रुपये या इससे कम है. सरकार का यह कदम निजी स्कूलों में फीस से जुड़े विवादों को सुलझाने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक बड़ी पहल है.
ये भी पढ़ें…
CAT 2024 का रिजल्ट iimcat.ac.in पर जल्द, ऐसे Direct Link से आसानी से कर पाएंगे चेक
130000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो JIPMER में फटाफट करें अप्लाई, बस चाहिए होगी ये योग्यता
Tags: Education news, Private School
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||