बात पैसे की हुई तो पिता से 11 हजार रुपये वसूलकर पुलिस ने लड़के को छोड़ दिया. मामला डीसीपी सिटी सूरज राय के संज्ञान में आया. उन्होंने एसीपी से जांच सौंप दी.. जांच में यह सभी आरोप सही पाए गए. उसके बाद डीसीपी सिटी सूरज राय ने बड़ा एक्शन लिया और दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.
जानकारी के अनुसार युवक सोमवार दोपहर को 12 बजे सराय ख्वाजा पुलिस चौकी के पास स्थित रेस्टोरेंट में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खाना खाने खाया था. इसी दौरान चौकी के दो सिपाही आकाश और जावेद पहुंचे. उन्होंने युवक को लड़की के साथ देखकर उससे पूछताछ की. फिर लड़की को घर भेज दिया लेकिन युवक को चौकी पर ले आए. पुलिसकर्मियों ने उसे जेल भेजने की धमकी दी. इसी बीच, दरोगा जितेंद्र और हेड कांस्टेबल किशोर भी आ गए. उन्होंने युवक को चार घंटे तक चौकी में बैठाए रखा. पिता को भी बुला लिया. फिर 11 रुपये की वसूली करने के बाद छोड़ा. पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की.
बार-बार बुजुर्ग दंपती आते थे नोएडा अथॉरिटी ऑफिस में, CEO को पता चली सच्चाई तो उड़े होश, फिर जो हुआ..
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया, ‘प्रशिक्षु आईपीएस आलोक राज नरायन से पूरे मामले की जांच कराई गई. प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए हैं. दरोगा जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल किशोर, सिपाही आकाश और जावेद को सस्पेंड कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच एसीपी सदर विनायक भोसले को दी गई है.’
Tags: Agra news, Bizarre news, Shocking news, UP news, UP police
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 15:43 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||