-अवैध शराब के कारोबार में शामिल तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी
-दुकानों से शराब खरीद कर महंगे दामों में बेचना पड़ेगा भारी, दिन-रात चल रही छापेमारी
उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे रात्रि अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। एक तरफ रात के अंधेरे में चोरी-छिपे शराब तस्करी करने वालों की हर दिन पोल खुलती नजर आ रही है, वहीं दुसरी तरफ शराब तस्करों का भी सफाया होता नजर आ रहा है। जनपद गौतमबुद्ध नगर को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने के लिए आबकारी विभाग की मुहिम तेज हो गई है। शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिकारी का रात्रि अभियान देखा जाए तो किसी रामबाण से कम नहीं है। यह रामबाण ऐसा है कि दिन के साथ रात में भी शराब तस्करों पर छोड़ा जा रहा है। जिसके परिणाम भी सकारात्मक सामने आ रहे है। वहीं इस कार्रवाई में आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में दिन-रात छापेमारी और दबिश दे रही है। जिनका मकसद सिर्फ एक ही है कि किसी भी तरह से जिले को अवैध शराब के कारोबार से पूरी तरह मुक्त किया जा सकें।
कार्रवाई के साथ शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं को भी सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से यूपी मार्का की अवैध शराब बरामद किया गया। इस बीच जिले में आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई होने के बाद भी कुछ लोग हर दिन अपने निजी हित के लिए आबकारी विभाग की छवि को धूमिल करने की कोई कसर नहीं छोड़ते है। अगर किसी दुकान पर ओवर रेटिंग की शिकायत होती है तो उसके लिए दुकान पर लिखे संबंधित आबकारी विभाग की टीम को फोन कर शिकायत कर सकते है। मगर यह लोग शिकायत को हथियार तभी बनाते है, जब उनकी दाल दुकान पर नहीं गलती है, इसलिए वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर डालकर आबकारी विभाग की सभी कार्रवाई को पल भर में पानी फेरने का काम करते है।
आबकारी विभाग ने जिले की सभी दुकानों पर नंबर इसलिए अंकित कराया है कि लोग कोई भी समस्या होने पर तत्काल अपनी शिकायत विभाग को दें सकें। मगर यह लोग अपने हित के लिए फोन नहीं बल्कि पहले खुद मैनेज करने का काम करते है और फिर बाद में मामला मैनेज नहीं होने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपनी करतूतों को छिपाते है। आबकारी अधिकारी ने ऐसे लोगों का इलाज करने के लिए भी जल्द ही नया अभियान शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। सोमवार को आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम द्वारा छपरौला रेलवे क्रासिंग के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे आकाश पुत्र रामलाल निवासी रेलवे मॉडर्न सिय्य बादलपुर को गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से 35 टेट्रा पैक कैटरीना देशी शराब उत्तर प्रदेश मार्का बरामद किया गया। डी पार्क थाना ईकोटेक- 3 के पास से शराब तस्कर राम मोहन पुत्र नन्हे कुशवाहा निवासी इटेडा गोल चक्कर बिसरख को 31 टेट्रा पैक कैटरीना देसी शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह की टीम ने थाना दनकौर के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर ननुआ के राजपुर चौराहा से रवि कुमार पुत्र फूल सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 50 पौवे ट्विन टावर देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द और थाना फेस-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर की पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सेक्टर 68 डम्पिंग ग्राउंड के पास शराब तस्करी कर रहे संदीप राय पुत्र राजेश राय निवासी अकबरपुर बहरामपुर गली नंबर-6 मंगल बाजार थाना क्रासिंग रिपब्लिक को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 106 अदद पव्वे वेव कैटरीना देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया।
आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल की टीम द्वारा रविवार रात को थाना सेक्टर -113 में चेकिंग के दौरान यदु पब्लिक स्कूल के पास ग्राम सर्फाबाद में अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे रूपेश पाल पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम पुट्टी थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से कैटरीना देशी शराब ब्रांड के 45 पौवे, धारिता 200 एमएल, देशी शराब उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य को बरामद किया गया। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। दिन के साथ रात में भी लगातार चेकिंग और दबिश दी जा रही है। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। अवैध शराब के खिलाफ विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||