Image Slider

> वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में नार्को कोर्डिनेशन मैनेजमेंट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक
> क्रिसमस एवं नव वर्ष के अवसर पर पार्टी के आयोजन को लेकर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से की सहयोग की अपील
> क्रिसमस एवं नववर्ष पर बिना अनुमति के पार्टी आयोजन पर होगी कार्रवाई, ऑनलाइन करें आवेदन
> स्कूल, कॉलेज के आसपास नशे का सामान बेचने वालों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश

उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। जिले को नशा मुक्त करना प्रशासन की प्राथमिकताओं में से एक है और इसके लिए लगातार प्रयास भी जारी हैं। जो व्यक्ति नशे का कारोबार करता है या ऐसे धंधे में लिप्त है, उनको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नशा एक ऐसी बीमारी है, जिसे पूरे समाज के सहयोग से लड़कर ही खत्म किया जा सकता है। यह बात सोमवार को जनपद में नशे के अवैध कारोबार पर पूर्णत: अंकुश लगाने एवं युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से डीएम के निर्देशों के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में नार्को कोर्डिनेशन मैनेजमेंट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार ने कहीं। उन्होंने बताया कि जिले का हर नागरिक नशा मुक्ति में प्रशासन का सहयोग करें। कोई व्यक्ति आपके आस-पास नशा का कारोबार करता है या संलिप्त है तो उसकी सूचना पुलिस या प्रशासन को तुरंत दें।

प्रशासन जागरूकता व प्रभावी कार्रवाई के रूप में जिला को नशा मुक्त बनाने की दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है। जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक इस अभियान से जुड़कर अपने जिले को नशा से पूरी तरह से मुक्त करने में सहयोग करें। बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों ने पिछली बैठक के आधार पर की गई कार्रवाई से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को अवगत कराया। बैठक में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार ने कहा आगामी दिनों में क्रिसमस और नववर्ष का पर्व है। अगर आपकों अपनी सोसायटी में पार्टी का आयोजन करना है तो इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है। पार्टी में कलाकारों द्वारा कार्यक्रम एवं शराब का सेवन करने के लिए जिला मनोरंजन कर विभाग व आबकारी विभाग से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही आयोजन कराया जाए। बिना अनुमति के पार्टी का आयोजन पाया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग से अनुमति लेने के उपरांत भी ध्यान रहें कि शराब पार्टी में सिर्फ उत्तर प्रदेश शराब का ही प्रयोग किया जाए। बाहरी राज्यों की शराब मिलने पर भी कार्रवाई होगी।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारी से कहा कि आप अपनी सोसाइटी में अन्य लोगों को भी इस संबंध में अवगत कराए कि जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद ही पार्टी का आयोजन करें। जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद एवं जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारी को बताया कि वह किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन करते हुए अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में विशेष अवसरों जैसे क्रिसमस एवं नववर्ष दिनांक 24, 25 एवं 31 दिसंबर की शाम को शराब की दुकानें एक घंटा अतिरिक्त यानी 11 बजे रात तक खुली रहेंगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के सभी कॉलेजों, सार्वजनिक स्थान एवं सिनेमा हॉल में स्लाइड व बैनर के माध्यम से में टोल फ्री मोबाइल नंबर डिस्प्ले कराया जाए, ताकि आम नागरिक एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा टोल फ्री नंबर पर सूचना दी जा सके। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाए।

जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि जनपद के सभी स्कूल/कॉलेजों में ड्रग्स की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कमेटी का गठन कराया जाए और प्रत्येक स्कूल से कमेटी की मासिक रिपोर्ट प्राप्त कर नार्को कोऑर्डिनेशन मैनेजमेंट समिति की बैठक के सम्मुख प्रस्तुत करें। साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ टीम का गठन करते हुए जनपद में संचालित पीजी जिनमें कॉलेज में पढऩे वाले छात्र निवास करते हैं, उनका औचक निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पीजी में रहने वाले छात्र किसी भी तरह के नशे का सेवन तो नहीं कर रहे और साथ ही पीजी के संचालक को भी सचेत करें कि पीजी में किसी भी तरह की नशे की गतिविधियां या सेवन ना हो, अन्यथा की स्थिति में आपके विरुद्ध भी नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सभी विभागों को निर्देशित किया कि पिछली बार हुई बैठक के बाद क्या कार्रवाई हुई और उसके आधार पर सूचना तंत्र को और विकसित कर निरंतर प्रवर्तन कार्रवाई एक अभियान चलाकर की जाए, ताकि जनपद को नशे के अवैध कारोबार से पूर्णत: मुक्त किया जाए सके। बैठक का संचालन जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। बैठक में पुलिस, आईबी, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, औषधि, मनोरंजन, तंबाकू नियंत्रण बोर्ड से वरिष्ठ अधिकारी एवं आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय, नामवर सिंह, डॉ. शिखा ठाकुर, गौरव चन्द, चन्द्रशेखर सिंह, अभिनव शाही और रवि जायसवाल उपस्थित रहें।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||