भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd Test) की टीमें तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन के अलावा मौसम पर भी नजरें गड़ाए हुए हैं. मौसम के मुताबिक ही वो अपने अंतिम एकादश का चयन करेंगी. ओवरकास्ट कंडीशन और जूसी विकेट पर तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलने की उम्मीद है. दोनों टीमों के तेज गेंदबाज इस कंडीशन में बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं. मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और बारिश का पूर्वानुमान बताया गया है. ऑस्ट्रेलियन गर्वनमेंट ब्यूरो ऑफ मेट्रोलोजिकल के मुताबिक 14 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक पांचों दिन बारिश का अनुमान है.
भारत ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन 50 प्रतिशत बारिश की संभावना
ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग के मुताबिक मैच के पहले और आखिरी दिन ब्रिस्बेन में 50 जबिक पांचवें और आखिरी दिन 40 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. मैच के पांच दिन में से चार दिन मैच के दौरान बारिश के खलल डालने की उम्मीद जताई गई है. जो भारत के लिए चिंता का विषय है. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.तीसरे दिन 40 और चौथे दिन 30 प्रतिशत बारिश की भविष्यवाणी है.
भारत के लिए गाबा टेस्ट हर हाल में जीतना जरूरी
भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में ब्रिस्बेन टेस्ट जीतना जरूरी है. पिच से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलने की उम्मीद है. भारत ने अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर 2020-21 में गाबा टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. उस समय भारत ने यहां जनवरी में टेस्ट मैच खेला था जबकि अभी ऑस्ट्रेलिया में समर सजीन की शुरुआत नहीं हुई है. तब भारत ने यहां वियर एंड टियर विकेट पर टेस्ट खेला था क्योंकि भारत से पहले इस विकेट पर शेफील्ड शील्ड के मुकाबले खेले गए थे. पिच क्यूरेटर की मानें तो यह पिच फ्रेश है और विकेट से अच्छा बाउंस मिलने की उम्मीद है.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Weather forecast
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||