-हरनंदीपुरम योजना को लेकर डीएम ने की अधिकारियों संग बैठक
– 462 हेक्टेयर भूमि खरीदने को गाटे का करें सर्वे: इन्द्र विक्रम सिंह
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा करीब 20 साल बाद लाई जा रही नई आवासीय ‘हरनंदीपुरमÓ योजना अब जल्द धरातल पर साकार हो सकेगी। नई आवासीय योजना हरनंदीपुरम के लिए आच्छादित गांवो की 642 हेक्टेयर जमीन की खरीदी जाएगी। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हरनंदीपुरम योजना को लेकर बैठक हुई। बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, जीडीए सचिव एवं प्रभारी अर्जन राजेश कुमार सिंह, एडीएम भू-अर्जन विवेक कुमार मिश्रा, एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, ओएसडी गुंजा सिंह आदि उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी को जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अवगत कराया कि जीडीए द्वारा ग्राम मथुरापुर, शमशेर, चम्पतनगर, भनेड़ा खुर्द, नंगला फिरोज मोहनपुर, भोवापुर, शाहपुर निज मोरटा एवं मोरटा गांवों की कुल मिलाकर लगभग 520 हेक्टेयर भूमि पर हरनंदीपुरम आवासीय योजना प्रस्तावित की गई हैं।
इसमें से लगभग 462 हेक्टेयर भूमि क्रय की जानी है। जबकि प्रस्तावित नई योजना के क्षेत्र में जीडीए के पास लगभग 11 हेक्टेयर भूमि पूर्व से ही उपलब्ध हैं। बाकी ग्राम सभा की भूमि का पुर्नग्रहण किया जाना हैं। बैठक में विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देशित किया कि सदर तहसील एवं जीडीए की संयुक्त टीम हरनंदीपुरम योजना से आच्छादित गाटों का सर्वे करा लें। इसकी एक सर्वे रिपोर्ट तैयार कर ली जाए। इसमें किसी गाटे में यदि कोई परिसंपत्ति हो, तो उसकी सूची तैयार करा ली जाए। परिसंपत्ति का मूल्यांकन संबंधित विभाग से कराने के लिए कार्रवाई करा ली जाए। उन्होंने यह निर्देशित किया कि योजना से आच्छादित भूमि में कितने किसान परिवार सम्मिलित हैं।
इस पर जिलाधिकारी ने निबंधन कार्यालय को आदेश दिए कि 6 माह में इस क्षेत्र में निष्पादित विक्रय-विलेख की सूची बनाकर आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाए। तहसील व प्रशासन के अधिकारी योजना से आच्छादित क्षेत्र में भारमुक्त, विवाद रहित भूमि होने के संबंध में जानकारी प्राप्त कर ली जाए। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि जीडीए द्वारा लगभग 20 वर्ष बाद एक नई आवासीय योजना हरनंदीपुरम लाई जा रही है। इस योजना के विकसित होने से क्षेत्र का सुनियोजित विकास संभव हो सकेगा। इसके साथ ही आमजन एवं इच्छुक व्यक्ति को जीडीए की योजना में भूखंड प्राप्त कर आवास बनाने का अवसर मिलेगा। हरनंदीपुरम योजना को विकसित करने के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया अब जल्द शुरू हो सकेगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||