Miscreants Looted More Than 18 Lakh Rupees In Jangpura – Amar Ujala Hindi News Live
Image Slider
{“_id”:”675a557953731d66350a9487″,”slug”:”miscreants-looted-more-than-18-lakh-rupees-in-jangpura-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Delhi Crime: बाइक में लात मारी, पिस्टल दिखाकर 18.90 लाख लूटे; कंपनी का पेमेंट लेकर जा रहे थे पीड़ित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Delhi Crime – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दक्षिण-पूर्व जिले के पॉश इलाके जंगपुरा में हथियार दिखाकर सरेराह लूटने की बड़ी वारदात सामने आई है। मुंह ढके दो बदमाशों ने पहले चलती मोटरसाइकिल से बैग छीनने की कोशिश की। सफल नहीं हो पाए तो लात मारकर पीडि़तों की मोटरसाइकिल गिरा दी।
Trending Videos
इसके बाद पिस्टल दिखाकर 1890500 लाख रुपये की ज्यादा नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। निजामुद्दीन थाना पुलिस ने लूटपाट व शस्त्र अभिनियम के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू की है। हालांकि 24 घंटे बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है। चंदरपाल(53) झंडेवाला स्थित एक विज्ञापन कंपनी में काम करते हैं। वह सोमवार को दिन में करीब 12 बजे ऑफिस के राइडर सागर शर्मा के साथ कूचा ब्रिजनाथ चांदनी चौक पहुंचे। यहां पर कंपनी के एकाउंट विभाग में काम करने वाले प्रमोद वर्मा के कहने पर कूचा महाजनी में के. गोपाल नामक व्यक्ति से 1890500 रुपये नकद लिए। इस रकम को लेकर उसने बैग में रख लिया और वसंतकुंज जाने लगा। मोटरसाइकिल राइडर सागर शर्मा चला रहा था। वह पीछे बैठा हुआ था। वह रिंग रोड होते हुए पंत नगर बस स्टैंड जंगपुरा एक्सटेंशन पहुंचे तो सागर ने लंच करने को कहा। उसने लंच करने के लिए मोटरसाइकिल जंगपुर लिंक रोड की तरफ मोड दी।
जब वह रिंग रोड पर जा रहे थे तो कोठी नंबर-12 के सामने दोपहर 1.20 बजे पीछे से काले रंग की मोटरसाइकिल पर दो नकाबपोश बदमाश आए और उससे बैग छीनने की कोशिश की। उसने बैग को कसकर पकड़ लिया। तभी पीछे वाले बदमाश ने पिस्टल नुमा चीज दिखाई और मोटरसाइकिल चला रहे बदमाश ने कहा कि इसे गोली मार दे। इसके बाद पीछे बैठे बदमाश ने उनकी मोटरसाइकिल में जोर से लात मार दी। इससे वह मोटरसाइकिल समेत नीचे गिर पड़े। दोनों बदमाशों ने मोटरसाइकिल को रोक कर पिस्टल निकाल ली और पिस्टल की नोक पर नकदी से भरा बैग छीनकर ले गए। डर की वजह से उन्होंने शोर नहीं मचाया।