Image Slider

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां अपनी प्रेमिका को धोखा देकर शादी करने पहुंचे दूल्हे को बारात में जमकर हंगामे का सामना करना पड़ा. शादी समारोह में प्रेमिका के हंगामे के बाद हो रही शादी भी मौके से टूट गई. युवती ने दुल्हे को अपना प्रेमी बताकर निकाह को रुकवा दिया.

प्रेमिका ने लड़के की शादी रुकवाई

वहीं, लड़की पक्ष के लोगों ने दुल्हे और उसके पिता को बंधकर बना लिया और पुलिस को सौंप दिया. पूरे मामले में देर रात तक थाने में दोनों पक्षों की शादी में हुए खर्च को लेकर बातचीत चल रही है. वहीं, दुल्हन हाथों में मेंहदी लगाकर उदास बैठी रही.

जानें पूरा मामला

पूरा मामला सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र का है. जहां थाना गागलहेड़ी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का निकाह दिलबहार नामक युवक से होने जा रहा था. दूल्हा थाना बिहारीगढ़ के गांव शेरपुर का रहने वाला है. दूल्हा जैसे ही बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. इसी दौरान केरल के जिला अन्नाकुलम की रहने वाली एक युवती ने बारात में आकर हंगामा कर दिया और निकाह को रुकवा दिया. युवती दूल्हे को अपना प्रेमी बताया. युवती तेज-तेज चिल्लाती रही कि दिलबहार ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. निकाह का वायदा करके प्रेम प्रसंग किया, लेकिन निकाह किसी ओर के साथ कर रहा है.

लड़की के साथ दुल्हे की फोटो देखकर सबके उड़े होश

युवती के जोर-जोर से चिल्लाने पर लड़की पक्ष के लोगों ने युवती से सारी बात पूछी. युवती ने बताया कि दिलबहार केरल में फर्नीचर का काम करता है. 7 साल से उसका अफेयर चल रहा है. उसने निकाह का वायदा कर रखा था, लेकिन निकाह की बात करने पर वह आनाकानी करने लगा. युवती ने दूल्हा बने युवक के साथ अपने फोटोग्राफ भी दिखाए.

दुल्हे के पिता को बनाया बंधक

वहीं, दुल्हे के युवती के साथ फोटो देखकर लड़की पक्ष के होश उड़ गए. लड़की पक्ष ने दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया और पुलिस को सौंप दिया. थाने में बैठकर दोनों पक्ष समझौता करने में लगे हुए थे. दूल्हे का पिता सलाह करने की बात कहकर गाड़ी में बैठ गया और भागने लगा. तभी लड़की पक्ष ने उसके पिता को दोबारा से पकड़ लिया और थाने लेकर पहुंच गए.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि दुल्हन पक्ष ने निकाह तोड़ दिया है. अभी किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है.तहरीर आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Tags: Local18, Saharanpur news, UP news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||