साउथ अफ्रीका के कप्तान हेनरिक क्लासेन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 30 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे.बावजूद इसके मेजबान टीम ने 9 विकेट पर 183 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर (David Miller) और जॉर्ज लिंडे (George Linde) ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. मिलर ने 205 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए जिसमें 8 छक्के और 4 चौके शामिल थे. उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया वहीं लिंडे ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे. लिंडे ने 24 गेंदों पर 4 छक्कों और तीन चौकों की मदद से 48 रन बनाए. यह लिंडे के टी20 करियर का सबसे बड़ा स्कोर है.
चैंपियंस ट्रॉफी विवाद: जो खुद लाचार… वो भारत के बहिष्कार की दे रहा धमकी, अफरीदी की सुनिए गीदड़-भभकी
पाकिस्तान के इन 4 खिलाड़ियों का भेजा पवेलियन
बल्लेबाजी में कमाल दिखाने के बाद जॉर्ज लिंडे ने बल्लेबाजी में भी धमाल मचाया. जब पाकिस्तान की टीम 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब लिंडे ने अपनी लेफ्ट हैंड ऑर्थोडोक्स गेंदबाजी से प्रभावित किया. उन्होंने अपने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए जिसमें उस्मान खान, शाहिन अफरीदी, इरफान खान और अब्बास अफरीदी के विकेट शामिल थे.लिंडे के टी20 करियर का यह बेस्ट प्रदर्शन है.
‘खुद से किया वादा हुआ पूरा’
जॉर्ज लिंडे को उनके शानदार प्रदशर्रन के लिए प्लेयर ऑफ द मै अवॉर्ड दिया गया. मैच के बाद लिंडे ने कहा कि जिस तरह से उनका कमबैक हुआ है, उससे वह खुश हैं.उन्होंने कहा कि खुद किया हुआ वादा पूरा हुआ. इस दौरान लिंडे ने बताया कि ग्राउंड पर आने के लिए उनकी टीम बस छूट गई थी जिसके बाद उन्हें पुलिस ने यहां तक पहुंचाया.20 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले लिंडे बाएं हाथ के स्पिनर हैं और और बाएं हाथ से ही बल्लेबाजी करते हैं. 4 दिसंबर 1992 में केप टाउन में पैदा हुए लिंडे ने 3 टेस्ट, 2 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 9 विकेट चटकाए हैं जबकि वनडे में 3 और टी20 में 19 विकेट उनके नाम है.
Tags: Pakistan cricket, South africa
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||