Image Slider

सुल्तानपुर: आपने 2 फीट, 3 फीट की लौकी देखी होगी. लेकिन आज हम आपको दिखाने वाले हैं 6 फीट की लौकी, जिसको देखकर आप हैरान हो जाएंगे. जी हां सुल्तानपुर के रहने वाले किसान ने एक विशेष प्रजाति का बीज बोया, जिसमें लौकी का आकार 6 फीट लंबा हो गया. इस लौकी को देखकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं और सुल्तानपुर के इस किसान द्वारा उगाई गई इस बेहतरीन और अद्भुत लौकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

अब तक इतनी हुई पैदावार 
सुल्तानपुर के पूरे हरदास गांव के रहने वाले किसान प्रवीण उपाध्याय ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि ट्रायल के तौर पर उन्होंने नई प्रजाति के चार लौकी के बीज रोपित किए थे, जिसकी बेल आंवले के पेड़ पर चढ़ा दी और अब तक उन्हें पांच से छह फीट तक लंबी  लौकी की पैदावार मिल रही  है. जिसमें उन्हें अब तक 50 लौकी प्राप्त हो चुके  हैं. इस पैदावार से प्रभावित होकर प्रवीण ने अगले सीजन में बड़े पैमाने पर लौकी की खेती करने की योजना बनाई है.

पढ़े लिखे हैं किसान प्रवीण उपाध्याय 
पूरे हरदास गांव निवासी प्रवीण उपाध्याय काफी पढ़े लिखे किसान हैं. उन्होंने एमएससी एजी व एंटोमोलॉजी विषय से पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की है. प्रवीण को बचपन से ही खेती करने का शौक था. वह अगस्त महीने में आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या से लौकी का यह बीज लाए थे.

इस प्रजाति का है बीज 

किसान प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने जिस प्रजाति के लौकी का बीज बोया वह नरेंद्र शिवानी प्रजाति का है. जिसे आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज से लेकर आए थे. जिसके बाद उन्होंने घर के नजदीक आंवले के पेड़ के पास दो थाला बनाकर उसमें देशी गोबर की खाद और मिट्टी मिलाकर दो-दो लौकी के बीज की बुवाई की.  जिसके बाद लौकी का पौधा आंवले के पेड़ पर चढ़ने लगा और दो महीने बाद लौकी में फल आने शुरू हो गए. इस समय पांच से छह फीट की लौकी तैयार हो रही है. लौकी की लम्बाई को लेकर किसान प्रवीण उपाध्याय इस समय सुल्तानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बने हुए हैं.

Tags: Hindi news, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||