Image Slider
नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस इस वक्त काफी मजेदार हो चुकी है. अब धीरे धीरे फाइनल में पहुंच वाली दो टीमों के नाम से पर्दा उठता नजर आ रहा है. इस रेस में सबसे आगे साउथ अफ्रीका की टीम नजर आ रही है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद अब उसे बस एक जीत की और जरूरत है. पाकिस्तान से पहला टेस्ट जीतने के साथ ही टीम फाइनल में जगह पक्की कर लेगी.

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतकर WTC टेबल में टॉप पोजिशन हासिल कर लिया है. फाइनल में जगह पक्की करने के लिए उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में सिर्फ एक टेस्ट जीतना होगा, जो इस महीने के अंत में शुरू होगी. अगर सीरीज 1-1 से ड्रॉ होती है, तो उनका प्रतिशत 61.11% रहेगा, और केवल भारत या ऑस्ट्रेलिया ही उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं.

अगर दोनों टेस्ट ड्रॉ होते हैं, तो दक्षिण अफ्रीका का प्रतिशत 58.33% होगा. अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराता है और ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में दोनों टेस्ट जीतता है, तो ऑस्ट्रेलिया (60.53%) और भारत (58.77%) दोनों ही उनसे आगे निकल सकते हैं. अगर दक्षिण अफ्रीका सीरीज 1-0 से हारता है, तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया अपने बाकी पांच टेस्ट में से दो से ज्यादा न जीते, या भारत ऑस्ट्रेलिया में अपने बाकी तीन टेस्ट में से एक जीत और एक ड्रॉ से ज्यादा न हासिल करे.

दक्षिण अफ्रीका का दमदार प्रदर्शन
इस टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. पिछले 5 लगातार टेस्ट में जीत हासिल कर टीम ने ट्रॉफी जीतने की भी दावेदारी ठोकी है. अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ जो जीत का सफर दक्षिण अफ्रीका ने शुरु किया था वो बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ भी जारी है. अब पाकिस्तान के खिलाफ टीम को अपने घर पर खेलना है.

Tags: South Africa Cricket, WTC Final

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||