ताहिर हुसैन की पत्नी और उनके समर्थकों के साथ ओवैसी
– फोटो : X/@asadowaisi
विस्तार
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने एक सीट के लिए उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है। दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से टिकट दिया है। फिलहाल, ताहिर हुसैन अभी जेल में बंद हैं। उसके ऊपर दिल्ली में हिंसा भड़काने के आरोप हैं।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने एक्स पर एक पोस्ट जारी कर जानकारी दी है कि एमसीडी काउंसलर ताहिर हुसैन एआईएमआईएम में शामिल हो गए हैं। हम उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद सीट से उतारेंगे। आज उनके परिवार के लोगों और समर्थकों ने मुलाकात की और पार्टी में शामिल हो गए।
जानिए कौन हैं ताहिर हुसैन
आप पार्षद ताहिर राजनीति में भले ही जाना माना नाम नहीं हैं लेकिन पूर्वोत्तर दिल्ली में शाहदरा, नेहरू नगर, चांदबाग के इलाके में उनका बहुत रसूख है। चुनाव के दौरान भरे गए हलफनामे के अनुसार ताहिर 2017 में निर्वाचन क्षेत्र 059-E-नेहरू विहार (पूर्वी दिल्ली) से आप के टिकट पर पार्षद बने।
वह करावल नगर के नेहरू विहार में रहते हैं। चुनावी हलफनामे के अनुसार वह व्यवसायी हैं और 18 करोड़ की घोषित संपत्ति है। उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। ताहिर आठवीं पास हैं और नेशनल ओपन स्कूल से दसवीं की पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि यह जानकारी उन्होंने 2017 में दी थी तो उसके अनुसार उनकी पढ़ाई पूरी हो गई होगी। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी माह में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||