Image Slider

लखनऊ: आजकल हर कोई अपने घर और घर के गार्डन में सुंदर-सुंदर पौधे लगाना पसंद करता है.लेकिन जब पौधे खरीदने जाएं तो मार्केट में मोटी रकम चुकानी पड़ती है.एक-एक पौधे के लिए कई बीर 400-500 रुपये की कीमत मांगी जाती है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी नर्सरी जहां से आप सस्ते में पौधे खरीद सकते हैं.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की गोमती नगर इलाके में स्थित है पेड़-पौधों की विशाल नर्सरी. गोमती नगर के ग्वारी चौराहा से हुसड़िया जाने वाले रास्ते पर पड़ता है ए टू जेड प्लांट वाला. यदि आप पेड़-पौधे के शौकीन हैं तो आपको इस नर्सरी में हर तरह के पौधे मिल जाएंगे. फूलों के पौधों के साथ-साथ इंडोर, आउटडोर के सभी पेड़, घर को सजाने के लिए उपयोगी सभी पौधे आदि इस नर्सरी पर आपको आसानी से मिल जाएंगे.

यहां मिलेंगे हर तरह के पौधे
इस नर्सरी पर फूलों के सभी किस्मों के पौधे जैसे गेंदा, गुड़हल, गुलाब, गोदावरी, रात- रानी, चमेली यह सभी फूलों के पौधे आपको ए टू जेड प्लांट वाला नर्सरी पर मिल जाएंगे. इसके अलावा आपको मसाले से जुड़े सभी पौधे में जैसे लौंग, इलायची, सुपारी, तेज- पत्ता आदि मसालों के पौधे इस नर्सरी पर आपको मिल जाएंगे. घर को सजाने में उपयोगी पौधे जैसे क्रिसमस ट्री, बंबू ट्री, अशोक के पौधे आदि उपलब्ध हैं.

पौधों की कीमत भी नहीं होगी ज्यादा
इसके साथ ही साथ पॉम की सभी किस्में इसमें एरिका पॉम, कोकोनट पाम, डेट पाम, बिस्मार्क पॉम, क्वीन पाम, मैजेस्टी पाम, यूरोपीय फन पॉम आदि किस्में यहां मौजूद हैं. इस नर्सरी पर यदि हम फलदार वृक्षों की बात करें तो यहां बेल, आंवला, अमरूद, केला, मुसम्मी, लीची, अनार, पपीता, नींबू और आम के पौधों की उच्च कलम मौजूद है. इसमें मलिहाबाद व उन्नाव के आम के पौधे की कलम मौजूद है. यदि हम छायादार वृक्षों की बात करें तो इस नर्सरी पर नीम, महुआ, बरगद, पीपल, कदंब आदि पौधे मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें – सागवान-शीशम भूल जाएंगे…किसान ताबड़तोड़ कमाई देने वाले इस पेड़ की करें खेती, घर बैठे बन जाएंगे ‘लखपति’

यहीं आपको बताते चलें कि यहां इन सभी वृक्षों के अलावा कपूर के भी पौधे उपलब्ध हैं. ए टू जेड प्लांट वाला नर्सरी पर पेड़-पौधों के अलावा आपको यहां इंपोर्टेड पॉट यानी गमले भी मिल जाएंगे. ए टू जेड प्लांट वाला नर्सरी पर मौजूद पौधों और गमलों पर 20% की छूट भी उपलब्ध है.

Tags: Local18, Lucknow news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||