इस संबोधन में उन्होंने बांग्लादेश की बीएमपी पार्टी के उस बयान पर कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने बिहार और पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश का हिस्सा बनाने की बात कही थी. उन्होंने कहा- जब कोई बाहरी ताकत हमारी जमीन हथियाने की कोशिश करेगी तो क्या भारतीय बैठे रहेंगे और लॉलीपॉप खा रहे होंगे? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शांत रहिए, स्वस्थ रहिए और दिमाग में शांति बनाए रखिए.
खूब हो रही दीदी के बयान की चर्चा
दीदी का यह बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने विदेशी ताकतों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमें अपने यहां शांति और सौहार्द बनाए रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें हमारे सामाजिक तानेबाने को तोड़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि भारत की एकता यहां की सक्रिय और संवेदनशील जनता बनाए रखेगी.
उन्होंने बांग्लादेशी सरकार को संदेश देते हुए कहा कि हम जितना जरूरी हैं उतना सक्रिय और संवेदनशील हैं. लेकिन, हम अपनी धैर्य की परीक्षा लेते हैं क्योंकि हमने इसे रवींद्रनाथ टैगोर से सीखा है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पहला राज्य हैं जहां हर समुदाय के लोगों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यों के खिलाफ हो रही हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम और दूसरे अन्य सभी धर्मों के लोगों की नसों में एक ही खून बहता है. हमें एक हैं और किसी भी बाहरी ताकत के खिलाए एकसाथ खड़े होते हैं.
राजनीति से ऊपर उठकर ममता ने दिया बयान
ममता बनर्जी ने राजनीति और वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर ये बयान दिया. उन पर अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण का आरोप लगता है. लेकिन, दीदी ने अपने बयान से बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया प्रोफेसर यूनुस को उनकी औकात दिखा दी है. उन्होंने बता दिया है कि भारत में लोग कैसे रहते हैं. हम भारतीय विचारों के स्तर पर भले ही एक दूसरे का विरोध करते हैं लेकिन जब राष्ट्र की बात आती है तो हम सब एकजुट हैं. प्रोफेसर यूनुस भारत के बारे में दिमाग में कोई गलत ख्याल लाने से पहले एक हजार बार सोचिएगा. यह 140 करोड़ भारतीयों का दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. यहां पीएम मोदी और ममता बनर्जी की पार्टी भले ही अलग है लेकिन वे एक दूसरे का बेहद सम्मान करते हैं. वे एक दूसरे को तोहफे भेजते हैं और राष्ट्र पर आंच की बात आते ही एकजुट हो जाते हैं.
Tags: Bangladesh news, CM Mamata Banerjee, PM Modi
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 11:23 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||