सर्दी है तो धूप की अपेक्षा भी मौसम से कम से कम ही की जा सकती है. इसकी वजह से भी समस्याएं शुरू होती हैं और लोगों में सूरज के धूप की कमी की वजह से विटामिन D की कमी हो जाती है. आइए जानते हैं ऐसे में आपको आपकी त्वचा का ख्याल रखने के लिए किन बातों का ख्याल रखना होगा.
स्किन देखकर चुनें प्रोडक्ट
अपनी स्किन के लिए कभी भी रैंडम प्रोडक्ट चुनने से बचें. मॉइस्चराइजर के नाम पर हम अक्सर कुछ भी चुन लेते हैं. लेकिन हमें इससे बचने की जरूरत है. सस्ते प्रोडक्ट के लालच में आ कर, स्किन टाइप की जानकारी लिए बिना कोई भी प्रोडक्ट चुनना स्किन हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकता है. प्रोडक्ट खरीदने से पहले एक्सपायरी डेट भी चेक जरूर करें.
पानी खूब पीना चाहिए
सर्दी में पसीना आने का सवाल ही नहीं है. प्यास भी गर्मियों की तरह नहीं लगती. इस वजह से लोग पानी पीते नहीं हैं. इसका असर बाकी शरीर के साथ त्वचा पर भी पड़ता हैय इसलिए रूखी स्किन से अगर बचना है तो खूब पानी पीना जरूरी आदतों में शामिल होना चाहिए. इसके अलावा सर्दियों में लोग ज्यादा चाय या कॉफी पीने को भी बेहतर विकल्प मानते हैं जबकि ये सही नहीं.
गर्म पानी से नहाने के नुकसान
सच है कि गर्म पानी से नहाना कई मायने में फायदेमंद है लेकिन जब ये एक हद से बढ़कर हुआ तो यह स्किन का दुश्मन बन जाता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि स्किन की सेहत और रुखापन से बचने के लिए अत्यधिक गर्म पानी से नहाने से बचना चाहिए. क्योंकि इससे शरीर का नेचुरल ऑयल जो शरीर मे नमी बनाए रखता है.
इसे भी पढ़ें – बहुत तिकड़म करते हैं ये चमत्कारी बीज…प्रोटीन-फाइबर की दुकान, हड्डियों को बना देंगे शक्तिशाली!
सही खाने का चयन है जरूरी
सही खाएंगे नहीं तो दवा क्या कुछ भी असर नहीं करेगी. सर्दियों में स्किन के हेल्थ को दुरुस्त लगने के लिए यह बहुत ज़रूरी है। विटामिन E, C और एंटीऑक्सीडेंट चीजें खाना ही सर्दियों में लाभकर है. हरी सब्जियां, ड्राई फ्रूट्स या फिर जो भी सीजनल फल हों, उन्हें हर किसी को सर्दियों में खाना चाहिए.
Tags: Glowing Skin, Health tips, Local18
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 11:47 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||