नई दिल्ली. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजे जाने की मांग तेज हो चुकी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने से पहले उन्होंने टी20 में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया. शमी ने सोमवार (9 दिसंबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) के प्री-क्वार्टरफाइनल मैच में बंगाल और चंडीगढ़ के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्ले के दम पर एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की टीम का टॉप आर्डर का बुरा तरह से लड़खड़ा गया. 16वें ओवर में 114 रन पर आठ विकेट गिर गए. इसके बाद मोहम्मद शमी ने कमान संभाली और शानदार पारी खेलते हुए मैच का रुख बदल दिया. 35 साल के इस भारतीय दिग्गज ने महज 17 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी खेल डाली. शमी ने इस पारी के दौरान तीन चौके और दो छक्के लगाए. इस नाबाद पारी की बदौलत बंगाल की टीम ने 159 रन का स्कोर खड़ा किया.
मोहम्मद शमी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
शमी की इस अद्भुत पारी ने बंगाल को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने का मंच तैयार किया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में 10वें नंबर पर उतरकर उन्होंने ऐसी पारी खेली जो इससे पहले किसी ने नहीं खेली थी. इस पोजिशन पर सबसे बड़ी नाबाद पारी का रिकॉर्ड शमी ने अपने नाम कर लिया. शमी की यह पारी एसएमएटी इतिहास में नंबर 10 पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों में दूसरी सबसे बड़ी पारी है. ओडिशा के राजेश मोहंती ने 2019 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 36 रन की पारी खेली थी लेकिन वो आउट हो गए थे.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||