उदय भूमि
ग्रेटर नोएडा। किसानों की समस्याओं को लेकर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह हमेशा सजग रहते हैं। उनकी समस्याओं को नहीं सुनने वाले अफसर पर लगातार कार्रवाई करते हैं। अब बंकापुर गांव में किसानों के घरों में तालाब का पानी घुसने और एक साल से मामले की अनदेखी करने के आरोप पर यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने डिवीजन 6 के वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार को हटा दिया है। वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कार्यालय से अटैच कर दिया है। इस कार्रवाई से यमुना प्राधिकरण के परियोजना विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया है।
आरोप है कि वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में रुचि नहीं ले रहे थे। अगर उनके वरिष्ठ अधिकारी उन्हें कोई काम भी सौंपते तो वह उनसे झगड़ा करना शुरू कर देते थे। सीईओ ने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के बंकापुरा गांव के किसानों ने नई शिकायत दर्ज कराई है कि उनके गांव में तालाब का पानी भरा हुआ है। किसानों के घरों में घुस जाता है और इससे ग्रामीण भी परेशान हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि जब भी वे प्रदीप कुमार से शिकायत करते तो वह उनसे लड़ने पर उतर आते थे।
सीईओ ने किसानों की शिकायत को गंभीरता से लिया और डिवीजन छह के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार को हटा दिया। यह जिम्मेदारी वरिष्ठ प्रबंधक वीपी सिंह को सौंप दी है। प्रदीप कुमार को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। प्रदीप कुमार प्रतिदिन प्राधिकरण पहुंचकर अपनी रिपोर्ट अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कार्यालय में लगाएंगे। यदि वह कार्यालय नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि किसानों की समस्याओं के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।किसानों का उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों को दंडित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||