Image Slider

फिरोजाबाद: फैक्ट्रियां लोगों के रोजगार का एक बड़ा साधन हैं. यहां लोग मैनेजर, सुपरवाइजर से लेकर मजदूरी तक तमाम तरह के काम करते हैं और वेतन पाते हैं. गांव-घर के आसपास फैक्ट्री होने से लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों और शहरों में भी नहीं जाना पड़ता है. हालांकि, सुविधा के हिसाब से अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग चीजों की फैक्ट्रियां होती हैं. जैसे उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद शहर कांच की चूड़ियों के लिए फेमस है. यहां कांच के काम से जुड़ी सैकड़ों फैक्ट्रियां हैं. यहां तैयार होने वाले कांच के विभिन्न आइटम और चूड़ियां विदेश तक भेजी जाती हैं. अब यहां एक नए तरह के उद्योग को स्थापित करने की तैयारी है. इससे सैकड़ों और लोगों को रोजगार मिलेगा.

उद्योग विभाग द्वारा एक्सप्रेस-वे के किनारे बसे फिरोजाबाद के गांवों में कई उद्योगों को स्थापित किया जा रहा है. यहां आलू चिप्स, दोना-पत्तल और ऑयल स्पेलर की फैक्ट्री लगाई जाएंगी. इनके जरिए आसपास के सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा.

जिला उद्योग उपायुक्त दुष्य़ंत कुमार ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि सिरसागंज के गांव उरावर हस्तरफ में मिनी औद्योगिक आस्थान विकसित करने की दिशा में उद्योग विभाग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. यूपी लघु उद्योग निगम द्वारा चिन्हित भूमि पर तीन करोड़ की धनराशि से बाउन्ड्रीवाल का काम किया जा रहा है. यूपी के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के नजदीक सिरसागंज के पास गांव में कई अलग-अलग फैक्ट्रियां स्थापित की जा रही हैं. इनमें फेब्रीकेशन, राइसमिल, फ्लोर मिल, दोना-पत्तल बनाने, आलू चिप्स और नमकीन बनाने की फैक्ट्रियां स्थापित की जाएंगी.

अभी विभिन्न आकार के 50 भूखंड तैयार किए जा रहे हैं. इसके बाद यहां फैक्ट्रियां स्थापित करने का काम शुरु हो जाएगा. इस औद्योगिक आस्थान को विकसित करने के लिए कानपुर की संस्था यूपीएसआईसी तैयारी में लगी हुई है. फिरोजाबाद के सिरसागंज में मिनी औद्योगिक आस्थान को लगभग 10.49 एकड़ भूमि में स्थापित किया जाएगा. नए उद्योगों को लगाने के लिए विभिन्न आकार के भूखंड़ तैयार होंगे. ये उद्योग आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे किनारे स्थापित होने से व्यापार को काफी लाभ मिलेगा तैयार माल की आसानी से सप्लाई की जा सकेगी.

इन मिनी उद्योगों के स्थापित होने से आसपास के इलाके के लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इन फैक्टियों के स्थापित होने से विकास भी होगा और यहां कांच के अलावा अन्य़ चीजों का उत्पादन भी बढ़ेगा.

Tags: Firozabad News, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||