जानकारी के अनुसार, ओडिशा के कोरापुट रेलवे स्टेशन पर दो बड़े बैग के साथ दो शख्स एक पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए थे. उनकी चाल-ढाल को देखकर GRP के जवानों को शक हुआ. इसके बाद GRP की एक टीम फौरन मौके पर पहुंच गई. अधिकारियों ने दोनों से सामान की तलाशी देने को कहा. दोनों संदिग्धों पहले तो आनाकानी की लेकिन जवानों की सख्ती को देखते हुए उन्हें अपने बैग की तलाशी देनी पड़ी. बैग को खोलते ही GRP जवानों के होश उड़ गए. उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ. आनन-फानन में दोनों को GRP थाना लाया गया और आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई.
दो बड़े बैग में 40 किलो गांजा
अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों के बैग में गांजे की बड़ी खेप बरामद की गई. GRP के अधिकारियों ने बताया कि उनके बैग से कुल मिलाकर 7 पैकेट बरामद किए गए. इनमें गांजा था. इसका कुल वजन 40 किलो से भी ज्यादा था. पैसेंजर ट्रेन से इतनी बड़ी मात्र में गांजा बरामद होने से रेलवे महकमे में खलबली मच गई. गांजे की खेप को कहां से लाया जा रहा था और उसे कहां ले जाना था, फिलहाल इसको लेकर छानबीन की जा रही है. दोनों आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की गई है. बता दें कि पिछले कुछ समय से ट्रेनों के जरिये ड्रग तस्करी के मामले बढ़े हैं, ऐसे में स्मगलरों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर सुरक्षाबल भी अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं.
दोनों को देखते ही GRP को हुआ शक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक आरोपी का उत्तर प्रदेश तो दूसरे का उत्तराखंड से कनेक्शन जुड़ा है. बताया जाता है कि दोनों संदिग्धों को बड़े बैग के साथ देखते ही GRP के जवानों के शक हो गया था. रही-सही कसर उनके संदिग्ध व्यवहार ने पूर कर दिया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने दोनों की तलाशी लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी. GRP ने दोनों को गिरफ्तार कर गांजे की खेप को जब्त कर लिया है. अब आगे की जांच की जा रही है, ताकि इस पूरे नेक्सस का पता लगाया जा सके.
Tags: Indian Railway news, National News, Odisha news
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 16:14 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||