Image Slider





-डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने अधिकारियों व पुलिस फोर्स के साथ की ब्रीफिंग

उदय भूमि
गाजियाबाद। नगर निगम क्षेत्र के दो वार्ड में 17 दिसंबर को उप-चुनाव के लिए मतदान होना है। 19 दिसंबर को मतगणना होगी। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में डीसीपी की तरफ से किए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। डीसीपी द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शांतिपूर्ण चुनाव भी सकुशल संपन्न हो पाया था। एक बार फिर से नगर निगम के दो वार्डो में होने वाले चुनाव को सकुशल संपन्न कराने और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता कर दिए गए है। रविवार को डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की। जिसमें उन्होंने उनकी ड्यूटी संबंधी दिशा निर्देश दिए। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि वार्ड 19 सिहानी गेट क्षेत्र में है और वार्ड 21 कौशांबी क्षेत्र में मतदान होना है। वार्ड 19 में तीन और वार्ड 21 में चार मतदान केंद्र हैं। हर केंद्र पर एक सब इंस्पेक्टर को प्रभारी बनाया गया है। साथ ही हर केंद्र पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ 10 से 12 पुलिसकर्मी की ड्यूटी रहेगी। इनके अलावा पोलिंग पार्टी कलेक्ट्रेट से रवाना होंगी और कलेक्ट्रेट में ही स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा।

19 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में ही मतगणना होगी। इस दौरान माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांतिपूर्वक व निष्पक्ष मतदान के लिए पुलिस की ओर से समुचित संख्या में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। मतदान के दौरान सभी थाना प्रभारी अपने-अपने एरिया में फोर्स सहित मौजूद रहेंगे तथा कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। पुलिस का प्रयास रहेगा कि कोई भी व्यक्ति चुनाव प्रक्रिया को बाधित या खराब ना करने पाए तथा किसी भी बूथ पर पुन: मतदान की नौबत ना आने पाए। डीसीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुशासित रहें, अच्छी वर्दी पहने, समय से ड्यूटी पर पहुंचे। पहचान पत्र व ड्यूटी कार्ड को साथ में रखे। चुनाव संबंधी अधिनियमों से भली-भांति अवगत रहें व अपने ड्यूटी को अच्छी प्रकार समझ लें।

मतदान के लिए एकत्रित भीड़ में से संदिग्ध व्यक्तियों व सामग्रियों पर सतर्क दृष्टि रखें। पीठासीन अधिकारी मतदान स्टाफ, मतदाताओं तथा मतदान एजेंटो के प्रति विनम्र शिष्टा रहें। अपने अस्त्र-शस्त्र को सुरक्षित व सदैव जिम्मेदारी पूर्वक रखे। अपने साथ पानी की बोतल, रक्षा दैनिक उपयोग में लाये जाने वाली सामग्री अवश्य रखें। मार्ग में निजी कार्य से बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति से अनुपस्थित न हों। इस दौरान डीसीपी देहात सुरेन्द्रनाथ तिवारी, एडीसीपी ट्रैफिक, एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव एवं विभिन्न थानों के प्रभारी एवं दरोगा मौजूद रहें।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||