Image Slider


ग्रेटर नोएडा: देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कल से ट्रायल का काम शुरू कर दिया जाएगा. यानी कल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान उड़ानों का ट्रायल होगा. ट्रायल सुबह 11:00 बजे शुरू किया जाएगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के जिम्मेदार अधिकारियों ने लोकल 18 से बातचीत की. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का विमान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगा. इतना ही नहीं इससे पहले डेढ़ से 2 घंटे एयरपोर्ट के आसपास उड़ान भी भरेगा. इस दौरान जो डाटा एकत्रित किया जाएगा उसे विश्लेषण के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन को उपलब्ध कराया जाएगा.

15 दिसंबर तक जारी रहेगा ट्रायल
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कल से शुरू होने वाले विमान का ट्रायल 15 दिसंबर तक जारी रहेगा. इसके बाद एयरपोर्ट के कॉमर्शियल सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए में एरोड्रम के लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा.

उड़ान की तारीखें तय
माना जा रहा है कि अगर समय से ट्रायल हो गया तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 17 अप्रैल 2025 से कमर्शियल उड़ानों को शुरू कर दिया जाएगा. इसको लेकर जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी पूरे तन मन से कार्यों में लगे हुए हैं. 24 घंटे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काम चल रहा है. लगातार मजदूर और जिम्मेदार अधिकारी अपने-अपने काम में लगे हुए हैं.

FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 16:23 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||