Image Slider

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के लिए रविवार का दिन अच्छा नहीं रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही भारतीय टीम को एक नहीं बल्कि दो करारी हार का सामना करना पड़ा. पहले रोहित शर्मा की टीम को पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेट की शर्मनाक हार मिली. इसके बाद महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर की ब्रिगेड को 122 रन के बड़े अंतर से हराकर वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 372 रन का विशाल लक्ष्य रखा था जिसके आगे महिला टीम 249 रन पर ढेर हो गया.

ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची महिला टीम को लगातार दूसरे मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पहले मुकाबले में महज 100 रन के स्कोर पर सिमटने के बाद दूसरे मैच में गेंदबाज 371 रन खा बैठे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉर्जिया वॉल और एलिस पेरी ने शानदार शतक जमाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में भारतीय बल्लेबाजी महज 249 रन के स्कोर पर सिमट गई. पारी की शुरुआत करने उतरी ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिगेज 43 रन बनाकर आउट हुए जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 38 रन की पारी खेली.

भारत ने सीरीज गंवाई
3 मैचों की वनडे सीरीज में लगातार दूसरी शर्मनाक हार के साथ ही भारत के सीरीज जीतने की उम्मीद खत्म हो गई है. पहला मुकाबला भारतीय टीम के बल्लेबाजों की वजह से हारा तो दूसरे मैच में गेंदबाजों ने टीम की लुटिया डुबो दी. स्टार ओपनर स्मृति मंधाना दोनों ही मैच में कुछ खास नहीं कर पाई. पहले वनडे में 8 रन बनाने वाली इस बैटर ने दूसरे मुकाबले में सिर्फ 9 रन बनाए.

FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 13:43 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||