- Hindi News
- National
- Jammu Kashmir Police Firing Case; Head Constable Vs Driver | Udhampur News
- कॉपी लिंक
उधमपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रविवार सुबह दो पुलिसकर्मी के शव पुलिस वैन में मिले इनके शरीर पर गोलियों के निशान थे। जांच करने पहुंचे अधिकारियों के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे की गोली मारकर हत्या की है। पुलिस का कहना है कि यह आपसी रंजिश से जुड़ा मामला है।
पुलिसकर्मी सोपोर से जम्मू क्षेत्र के रियासी से तलवाड़ा के असिस्टेंट ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे। इनमें से एक ड्राइवर और दूसरा हेड कॉन्स्टेबल था। हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या करने से पहले किसी बात पर ड्राइवर पर गोली चलाई थी। दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
इस घटना में एक सिलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल मामूली रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं उससे मामले के बारे में पूछताछ की जा रही है।
AK-47 से किया हमला, फिर खुद को गोली मारी
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने गोलीबारी में अपनी एके 47 राइफल का इस्तेमाल किया। वे सोपोर में तैनात थे और कश्मीर के रहने वाले थे। प्रारंभिक जानकारी के हवाले से बताया कि आरोपी ने पहले अपने सहकर्मी की गोली मारकर हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||