- Hindi News
- Career
- Jobs For Graduates In State Bank Of India, 85 New Kendriya Vidyalayas To Open Across The Country
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात SBI और IIFCL में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे ओडिशा में तीन नई रेल लाइनों के बारे में और टॉप स्टोरी में बात IBPS SO मेंस एग्जाम और देश में खोले जाने वाले नए केंद्रीय विद्यालयों की।
करेंट अफेयर्स
1. भारत नारकोटिक्स ड्रग्स आयोग के 68वें सत्र की अध्यक्षता करेगा
भारत को संयुक्त राष्ट्र नारकोटिक्स ड्रग्स आयोग के 68वें सत्र की अध्यक्षता के लिए चुना गया है। 6 दिसंबर को ऑस्ट्रिया स्थित भरातीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी। यह पहली बार है जब भारत को संयुक्त राष्ट्र की इस महत्वपूर्ण संस्था की अध्यक्षता के लिए नामित किया गया है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि शंभु कुमारन ने आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभाला।
2. राष्ट्रपति ने 3 नई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 7 दिसंबर को ओडिशा को तीन नई रेल लाइनों की सौगात दी। इसमें मयूरभंज जिले के रायरंगपुर स्थित बंगारीपोशी रेलवे स्टेशन से रेलवे के 6200 करोड़ रुपए के खर्च से बनने जा रहे बंगारीपोशी-गोरुमहिशाणी, बुढ़ामरा-चाकुलिया और बादामपहाड़-केंदुझर रेल परियोजना शामिल है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ओडिशा के पांच दिवसीय दौरे पर हैं।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. SBI में क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आज से शुरू आवेदन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री।
- जो उम्मीदवार डिग्री कोर्स के लास्ट सेमेस्टर में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 20 वर्ष
- अधिकतम : 28 वर्ष
- उम्मीदवारों के उम्र की गिनती 1 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी।
सैलरी :
24,050 – 64,480 रुपए प्रति माह
2. इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी में ग्रेजुएट्स की भर्ती
इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iifcl.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री।
- फाइनेंस सेक्टर, बैंकों, फाइनेंस ऑर्गेनाइजेशन में ऑफिसर लेवल पर न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
एज लिमिट :
21 – 30 साल
फीस :
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी : 100 रुपए
- यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी : 600 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा (फेज- I) और इंटरव्यू – टेक्निकल एंड Behavioural (फेज II) के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया
BPSC की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में शुक्रवार शाम छात्रों ने आयोग के दफ्तर में जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पटना के फेमस टीचर खान सर भी छात्रों के सपोर्ट में शामिल हुए, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
उन्हें पटना के गर्दनीबाग थाने में ले जाया गया। हालांकि, डेढ़ घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया। बिहार DSP अनु कुमारी ने कहा कि अनुमति के बगैर प्रदर्शन अवैध है, इसलिए कार्रवाई की गई है। खान सर के बाद रहमान सर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया, जिन्हें एक घंटे बाद छोड़ दिया गया।
2. IBPS SO मेंस एडमिट कार्ड जारी
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। 14 दिसंबर 2024 को मेंस एग्जाम होगा। प्रीलिम्स में पास हुए कैंडिडेट्स मेंस में शामिल होंगे।
IBPS SO Mains एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर CRP-SPL-XIV लिंक पर क्लिक करें।
- Online Main Exam Call Letter पर क्लिक करें।
- नई टैब में अपनी जन्मतिथि और रोल नंबर दर्ज करें।
- सब्मिट बटन पर क्लिक करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
3. देश भर में खुलने हैं 85 नए KV
देशभर में 85 नए केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे। इनमें से मध्यप्रदेश में 11 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे। केंद्र सरकार की आर्थिक मामलों की कमेटी ने इसे मंजूरी दी है। पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली इस कमेटी की मंजूरी के बाद सिविल और डिफेंस सेक्टर के तहत इन विद्यालयों की शुरुआत की जाएगी।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||