बीते दिनों किसान यूनियन चढूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी खनोरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने पहुंचे थे. ऐसे में डल्लेवाल की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन चढूनी, दोबारा आज देश के कई राज्यों के जिला मुख्यालय पर एक दिन के उपवास पर बैठ गए. वहीं किसानों का कहना है कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के आह्वान पर आज उनके द्वारा गया है धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और आगे भी सभी यूनियन मिलकर एक बड़ी रणनीति तैयार करने वाली है.
डल्लेवाल के समर्थन में प्रदर्शन
वहीं लोकल 18 को ज्यादा जानकारी देते हुए मलकीत सिंह जिला प्रधान ने बताया कि 10 महीने से दो बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है. उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन उन्हें पैदल तक नहीं जाने दे रहा है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के आह्वान पर आज वह देश के अलग-अलग हिस्सों में एक दिन का धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. यह धरना प्रदर्शन सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किया जा रहा है.
सभी यूनियन आएंगे एक साथ
उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए. सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल को अगर कुछ हुआ तो यह आंदोलन और ज्यादा बढ़ जाएगा. युवा जिला प्रधान गुलाब ने बताया कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी, खनोरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को समर्थन देकर आए थे. जिसके बाद आज उनकी यूनियन एक दिन का उपवास कर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि आगे जाकर भी इसी प्रकार भारतीय किसान यूनियन चढूनी बढ़ चढ़कर इस आंदोलन में हिस्सा लेगी. उन्होंने कहा कि सरकार को यह लगता है कि हरियाणा में केवल दो यूनियन काम कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं है. सभी यूनियन अब एकजुट होकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे.
Tags: All India Kisan Congress, Ambala news, Farmer Organization, Farmer Protest, Haryana news, Kisan Aandolan, Kisan Andolan, Local18
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||