आवास एवं विकास परिषद ने वसुंधरा योजना के सेक्टर-तीन और चार में खाली जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया। बुलडोजर की मदद से करीब चार सौ झुग्गियां ध्वस्त की गईं। लंबे समय से झुग्गियों में रह रहे परिवारों ने इसका विरोध किया, लेकिन पुलिस बल के सामने उनकी नहीं चली। इस ड्राइव के दौरान लगभग 600 करोड़ रुपये की जमीन मुक्त कराई गई।

परिषद के अनुसार, इन अनावंटित भूखंडों को पहले नीलामी में रखा गया था, लेकिन झुग्गियों के कारण खरीददार नहीं मिले। अब इन भूखंडों पर बाउंड्रीवॉल बनाई जाएगी और फिर से नीलामी में रखा जाएगा। अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने बताया कि इन भूखंडों की नीलामी से परिषद को 600 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है।

#Ghaziabad #EncroachmentFree #LandReclamation #UrbanDevelopment #HousingBoard #EvictionDrive #PoliceAction #PublicSafety #RealEstate #LandAuction #CommunityImpact #InfrastructureDevelopment