Image Slider

नोएडा : ये खबर नरेश और ऋषभ की है. अब आप पूछेंगे ये दोनों कौन हैं. ये दोनों तारा और सितारा टाइप के दो जिगरी यार हैं. नोएडा में इन्‍होंने ऐसे कांड किए कि नोएडा पुलिस भी इनसे परेशान हो गई. ये जिस इलाके से गुजरते वहां कुछ न कुछ कांड कर ही आते. वहां हल्‍ला मच जाता. ये नोएडा पुलिस की नजर में आ चुके थे. लेकिन इस बार इन दोनों का दांव गलत पड़ गया. क्‍योंकि इन्‍होंने अर्जुन अवॉर्डी पहलवान दिव्या काकरान के पति को इस बार निशाने पर ले लिया. इस फ‍िर क्‍या था. ये बात सीएम योगी आदित्‍यनाथ तक पहुंच गई. फ‍िर हुआ एक्‍शन और पुलिस ने इन्‍हें देखते ही पांव में गोली मार दी. आइये जानते हैं पूरी कहानी…

दरअसल, अर्जुन अवॉर्डी पहलवान दिव्या काकरान के पति से सोने की चेन लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाश नरेश उर्फ देवा और ऋषभ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन दोनों के पास से सात मोबाइल फोन और 35 हजार रुपए बरामद हुए हैं.

थाना सेक्टर 113 नोएडा पुलिस की टीम 5 दिसंबर को एफएनजी रोड पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस मुठभेड़ में इन दोनों 2 शातिर बदमाशों नरेश उर्फ देवा उर्फ जाट और ऋषभ को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से अवैध शस्त्र व लूटा हुआ सामान एवं लूट के सामान को बेच कर प्राप्त 35,200 रुपये बरामद हुए हैं.

पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि ये बदमाश अपने एक और साथी के साथ मिलकर नोएडा के अलग अलग इलाको में मोबाइल, चैन स्नैच की कई घटनाएं कर चुके हैं. इनके तीसरे साथी की तलाश की जा रही है.

इन बदमाशों ने हाल ही में 3 दिसंबर को थाना सेक्टर 113 क्षेत्रान्तर्गत ओआईडीबी बिल्डिंग के पास सेक्टर 73 नोएडा से आई फोन 14 प्रो मैक्स एक व्यक्ति से लूटा था. स्नैच हुए मोबाइल को मात्र 48 घण्टे में बरामद किया गया है.

बदमाशों ने थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 27 में दिनांक 26 नवंबर को महिला रेसलर दिव्या काकराना के पति की चेन लूट ली थी. पुलिस ने बताया है कि नरेश उर्फ देवा उर्फ जाट पर 12 मुकदमे और ऋषभ पर 25 मुकदमे अलग अलग थानों में दर्ज हैं.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय पहलवान और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित दिव्या काकराना के पति से बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर 27 में सोने की चेन लूट ली थी. पुलिस ने जब एक हफ्ते तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो दिव्या ककराना ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और उसमें उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा कि “प्राइम लोकेशन नोएडा में वारदात हो रही है. शहर की सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री जी शहर में फिल्म सिटी लाना चाहते हैं और जहां बड़े लोग रहते हैं वह कोई सेफ्टी नहीं है.”

Tags: Noida news, Noida Police

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||