Image Slider

आज के समय में लोगों के शौक के आगे पैसे कोई मायने नहीं रखते. पहले इंसान का बच्चा खो जाता था तो मज़बूरी में थाने के चक्कर काटने के बाद मां-बाप भी हताश होकर घर बैठ जाते थे. लेकिन अब तो सोशल मीडिया का ज़माना है. थाने के अलावा सोशल मीडिया के जरिये भी लोग अपनी खोई चीज ढूंढने की कोशिश करते हैं. हाल ही में मेरठ के एक परिवार ने भी अपने घर के एक सदस्य की मिसिंग पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर की. लेकिन ये सदस्य इंसान नहीं है.

मेरठ के एक परिवार का तोता खो गया है. परिजनों ने अपने लाडले मिट्ठू की मिसिंग पोस्टर बनवाई है. इसमें मिट्ठू की तस्वीर लगवाई गई है. साथ ही लिखा गया है कि उनके मिट्ठू के पैर में एक नाखून नहीं है. इतना ही नहीं, परिजनों ने इस मिट्ठू की जानकारी देने पर इनाम की भी घोषणा की है. जो भी मिट्ठू को ढूंढेगा, उसे दस हजार का इनाम दिया जाएगा.

चौक-चौराहे ढूंढ रहे लोग
कई दिनों से लापता मिट्ठू का पोस्टर शहर भर में लगवाया गया है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी पोस्टर शेयर किया गया है. इनामी राशि जानने के बाद लोग अब सीविल लाइन में रहने वाली आकांक्षा सिंह के तोते की तलाश में जुट गए हैं. पार्क के अलावा चौराहों पर भी लोग ऐसे तोते की तलाश कर रहे हैं, जिसके एक पैर का नाखून नहीं है. पोस्टर में मिट्ठू के मालिक का नंबर भी दिया गया है, जिसपर लोग सम्पर्क कर सकते हैं.

घर पर मातम का माहौल
प्रभातनगर के रहने वाले मोहन सिंह की पत्नी आकांक्षा ने चार साल पहले मिट्ठू खरीदा था. इसे सभी बेहद प्यार करते हैं. मिट्ठू पिंजरे कली जगह खुले में ही रहता था. लेकिन दो दिसंबर के बाद वो घर नहीं लौटा. ऐसे में उसका पोस्टर बनाकर शहर भर में लगवा दिया गया है. घरवालों ने बताया कि मिट्ठू मम्मा और मिट्ठू बोलता था. उसके जाने के बाद घर के सारे सदस्य परेशान हैं.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Meerut news, Trending news, Weird news, Young missing

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||