मिलता है 1.65 करोड़ का पैकेज
हम जिस कॉलेज की बात कर रहे हैं, उसका नाम आईआईटी-बीएचयू है. यहां वर्ष 2024-25 बैच के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव शुरू हो गया है, जिसमें अब तक 257 कंपनियों ने हिस्सा लिया है. 5 दिसंबर तक, संस्थान को 881 जॉब ऑफर मिले, जिनमें सबसे अधिक पैकेज 1.65 करोड़ प्रति वर्ष और औसतन 30 लाख तक का सीटीसी शामिल है. प्री-फाइनल ईयर के छात्रों के लिए 87 कंपनियों ने कुल 399 इंटर्नशिप ऑफर्स दिए हैं. इनमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न, गोल्डमैन सैक्स और एनवीडिया जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.
फाइनल प्लेसमेंट में 262 प्री-प्लेसमेंट ऑफर
फाइनल ईयर छात्रों के लिए 71 कंपनियों ने 262 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) दिए हैं. प्रमुख रिक्रूटर्स में माइक्रोसॉफ्ट, उबर, ओरेकल, इंट्यूट और फिडेलिटी जैसे नाम शामिल हैं.
पहले और दूसरे दिन का परफॉर्मेंस
पहले दिन: 89 कंपनियों ने 170 ऑफर्स दिए, जिनमें फ्लिपकार्ट, गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली और अल्फांसो एआई जैसे टॉप नाम शामिल हैं.
दूसरे दिन: 50 कंपनियों ने 216 ऑफर दिए, जिनमें वॉलमार्ट, पेटीएम, उबर और कॉग्निजेंट जैसी दिग्गज शामिल थीं.
आगे के दिन और महत्वपूर्ण भागीदारी
तीसरा दिन: 15 कंपनियों ने 86 ऑफर दिए हैं. इंफोसिस, मावेन मैग्नेट, सोनालीका और डब्ल्यूसीबी रोबोटिक्स जैसी टेक-फोकस्ड कंपनियों ने प्लेसमेंट में बेहतरीन योगदान दिया है.
चौथा दिन: 10 कंपनियों ने 44 ऑफर पेश किए हैं. हिताची, एमफैसिस, रिलायंस और न्यूक्लियस जैसी कंपनियों की भागीदारी प्लेसमेंट के सफल दौर को मजबूत बनाती है.
अलग-अलग इंडस्ट्री से भागीदारी
प्लेसमेंट ड्राइव में कंपनियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अवसर दिए, जिनमें ओयो रूम्स, टाटा स्टील, एफपीएल, कैशफ्री, बार्को इलेक्ट्रॉनिक्स और सिग्नलचिप जैसे नाम शामिल हैं. आईआईटी-बीएचयू का 2024-25 प्लेसमेंट ड्राइव अपने मजबूत इंडस्ट्री कनेक्शन और छात्रों के बेहतर परफॉर्मेंस के कारण बेहद सफल रहा है. विभिन्न सेक्टर्स से आई कंपनियों ने इस सीजन को और भी खास बना दिया है.
ये भी पढ़ें…
NTPC में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का अवसर, आवेदन करने की कल है अंतिम तिथि, बढ़िया होगी सैलरी
Tags: Education news, Iit, IIT BHU
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||