मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में ब्यास और सुकेती के संगम स्थल पर बना प्राचीन पंचवक्त्र महादेव मंदिर प्रेमी जोड़ों का अड्डा बना गया है. शाम होते ही यहां पर जाम भी छलकाए जाते हैं. अब धर्म सेवक संघ मंडी ने यहां पर पुलिस बल की तैनाती की मांग की है.
धर्म सेवक संघ ने शुक्रवार को एडीसी मंडी रोहित राठौर को ज्ञापन सौंपा और पुलिस बल तैनात करने की मांग की. धर्म सेवक संघ के आयुष शर्मा ने बताया कि कुछ लोगों ने इस प्राचीन मंदिर परिसर को मौज-मस्ती का अड्डा बना रखा है. दिन के समय लोग यहां मौज-मस्ती करने जाते हैं. प्रेमी जोड़े और युवक और युवतियां यहां अकसर संदेहास्पद स्थितियों में नजर आते हैं. मंदिर के पास खाने-पीने का सामान ले जाते हैं और जिससे वहां पर गंदगी फैल रही है. शराबी लोग भी यहां आस-पास शराब का सेवन करते हैं.
धर्म सेवक संघ और अन्य स्थानीय लोगों ने कई बार लोगों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन से मांग उठाई है कि इस मंदिर परिसर पर पुलिस कर्मी को तैनात किया जाए, ताकि यहां हो रही गलत गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके. इसके साथ ही इन्होंने मंदिर परिसर में एक कूड़ेदान और जूता उतारने का स्थान सुनिश्चित करने की मांग भी उठाई है. किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध न होने के चलते लोग मंदिर परिसर तक जूते ले जाते हैं.
गौरतलब है कि मंडी शहर का पंचवक्त्र महादेव मंदिर 300 साल पुराना प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर है. वर्ष 2023 की प्राकृतिक आपदा में जब ब्यास नदी ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया था तो उस वक्त भी यह मंदिर आधे से ज्यादा डूबने के बाद भी पूरी तरह से सुरक्षित बच गया था. मंदिर की देखरेख पुरातत्व विभाग के अधीन है. लेकिन मंदिर के पास किसी प्रकार की कोई रोक-टोक न होने के कारण यह स्थान एक तरह से पिकनिक स्पॉट बनता जा रहा है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||