Image Slider
नई दिल्ली. पिंक बॉल टेस्ट में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 6 विकेट 110 रन के भीतर झटक लिए हैं. पर्थ टेस्ट के शतकवीर यशस्वी जायसवाल एडिलेड में खाता भी नहीं खोल पाए. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर 10 रन बनाए. केएल राहुल और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत के बाद विकेट गंवाए. नतीजा भारतीय टीम दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन दबाव में आ गई है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार को शुरू हुआ. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने पहली ही गेंद पर विकेट गंवाया. यशस्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया. दूसरे ओपनर केएल राहुल और शुभमन गिल ने इसके बाद पारी संभाली. दोनों ने 69 रन की साझेदारी की. जब ऐसा लग रहा था कि भारत अब अच्छे स्कोर की ओर बढ़ रहा है, तभी विकेटों का पतझड़ सा आ गया.

IND vs AUS 2nd Test LIVE Score: ऋषभ पंत का बल्ला भी खामोश, एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जलवा

केएल राहुल (37) आउट होने वाले भारत के दूसरे बैटर रहे. उन्हें स्टार्क की गेंद पर मैक्सविनी ने कैच किया. चौथे नंबर पर आए विराट कोहली 7 रन बनाकर चलते बने. उन्हें भी मिचेल स्टार्क ने पैविलयन भेजा. कोहली इस बाएं हाथ के पेसर की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. थोड़ी ही देर में शुभमन गिल भी स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चलते बने.

पहले सेशन यानी डिनर ब्रेक के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 82 रन था. दूसरे सेशन में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला. लेकिन यह जोड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिकी. स्कॉट बोलैंड ने शुभमन के बाद रोहित शर्मा को भी अपना शिकार बनाया. रोहित भी एलबीडब्ल्यू हुए. कुछ देर बाद ऋषभ पंत भी लैबुशेन को कैच थमा बैठे. पंत जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 109 रन था.

भारतीय टीम पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. अब एडिलेड में भी भारत पर वैसा ही खतरा मंडराने लगा है. अब देखना है नीतीश कुमार, रविचंद्रन अश्विन और बाकी बैटर भारत को 150 रन के पार पहुंचा पाते हैं या नहीं.

Tags: India vs Australia, Mitchell Starc, Rohit sharma, Team india

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||