दरअसल, रेवाड़ी के गाँव धारण निवासी सौरव डागर की शादी महेंद्रगढ़ के गाँव कौथल खुर्द निवासी सपना के साथ 6 दिसंबर को होनी है. शादी से पहले सपना के परिवार के लोग 4 दिसंबर को रेवाड़ी के धारण गाँव में लग्न लेकर पहुंचे थे. लग्न समारोह के दौरान जैसे ही दूल्हे का तिलक करके उसे शगुन के रूप में 11 लाख रुपय के नोटों की गड्डियां दी गई तो उसने सभी का सम्मान किया. लेकिन तभी आपत्ति जताते हुए पैसे वापस लौटा दिए और केवल शगुन का ₹1 लिया.
सौरव ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों को कहा कि आप बुरा ना मानें, उन्होंने भात में भी केवल केवल ₹1 ही लिया है. दहेज प्रथा गलत है इसलिए समाज को संदेश देने में उनकी मदद करें. इस कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस के डीएसपी राजेश चैची भी मौजूद रहे. जिन्होंने कहा कि इस शादी से समाज को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है. इसलिए सभी दहेज प्रथा को खत्म करने की दिशा में काम करें.
दूल्हे को शगुन में 11 लाख रुपये दिए गए थे.
राजेश चेची लगातार सामाजिक सरोकार के कार्य में हिस्सा लेते रहते हैं. सौरव डागर भी डीएसपी के कार्य से प्रेरणा लेकर काम कर रहे हैं. सोरव डागर फिलहाल मां भारती फाउंडेशन के नाम से एक संस्था चला रहे हैं जो सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करती है.
युवक सौरभ समाज सेवी हैं.
डीएसपी राजेश चेची ने कहा कि उन्होंने लग्न में हिस्सा लिया और सौरभ ने 1 रुपये लिए. दुल्हन पक्ष की तरफ से 11 लाख रुपये दिए थे, लेकिन दूल्हे ने लौटा दिए. परिवार काफी जोर डालता रहा, लेकिन सौरभ ने इंकार किया.
Tags: Celebs marriage, Dowry Harassment
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 11:24 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||