-मेरठ मंडल डिप्टी एक्साइज कमिश्नर राकेश कुमार सिंह ने तीन जिलों का किया औचक निरीक्षण
-शराब तस्करों पर की जा रही कार्रवाई का लिया जायजा, दुकानों पर कराई गुप्त टेस्ट परचेजिंग
-तीन शराब विक्रेताओं पर हुई ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई, लाइसेंसियों पर लगा 75 हजार रुपये का जुर्माना
उदय भूमि
मेरठ। जनपद में अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने के लिए आबकारी विभाग की तरफ से लगातार कार्रवाई जारी है। शराब तस्करों पर कार्रवाई के अलावा जिलों में ओवर रेटिंग रोकने के लिए टीम भी दिन-रात पसीना बना रही है। मगर उसके बाद सफलता नही मिल पा रही है। जिलों में अपने लाभ के लिए एक तरफ शराब तस्कर तो दुसरी ओर शराब विक्रेता दोनों ही अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। जिसका खामियाजा आबकारी विभाग के साथ-साथ लाइसेंसी को भुगतना पड़ रहा है। ओवर रेटिंग भी देखा जाए तो सौ-200 की नहीं बल्कि मात्र पांच से दस रुपये की हो रही है। यहीं पांच-दस रुपये की वसूली आबकारी अधिकारियों की गले की फांस बना हुआ है। यह गले की फांस किसी एक जिले की नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों के लिए है। ओवर रेटिंग की शिकायत को रोकने के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने जिले में प्रयास कर रहें है। जिसका परिणाम यह कि जिले में ओवर रेटिंग की शिकायत पूरी तरह तो नहीं बल्कि काफी हद तक समाप्त हो चुकी है।
पहले ओवर रेटिंग के मामले सामने तो आते थे, लेकिन बेहद कम ही आते थे। मगर सोशल मीडिया के बदलते ट्रेंड ने ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं की पोल खोलने का काम कर रही है। व्हाट्सअप, ट्विटर ऐसे कई माध्यम है, जहां से सबसे अधिक ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही है। जिस पर आबकारी अधिकारियों को कार्रवाई करने में भी सहूलियत मिल रही है। मगर मेरठ मंडल में शराब तस्करों पर कार्रवाई और ओवर रेटिंग रोकने के लिए जिलों के अधिकारियों के अलावा डिप्टी कमिश्नर राकेश कुमार सिंह ने भी कमान संभालते हुए कार्रवाई को धार देना शुरू कर दिया है। देखा जाए तो अब दुकानों की निगरानी एक तरफ नहीं बल्कि चार तरफा होगी। डिप्टी एक्साइज कमिश्नर, आबकारी अधिकारी और संबंधित क्षेत्रीय इंस्पेक्टर के साथ मुखबिर तंत्र भी निगरानी करेगा। कुछ दिन पूर्व ही राकेश कुमार सिंह को मेरठ मंडल डिप्टी एक्साइज कमिश्नर का चार्ज संभाले हुए है। चार्ज संभालने के बाद ही फुल फॉर्म मैदान में उतर चुके है। जिसमें शराब तस्करी पर कार्रवाई के साथ-साथ ओवर रेटिंग की शिकायतों को रोकनो है।
आबकारी विभाग की छवि को धूमिल करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। एक नहीं बल्कि मेरठ मंडल के 6 जिलों में डिप्टी एक्साइज कमिश्नर ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिसकी शुरुआत मंगलवार रात से ही शुरु हो गई है, इसका अंत कब होगा और कार्रवाई में किस-किस का नाम है यह किसी को नहीं पता है। वहीं डिप्टी कमिश्नर द्वारा पहले दिए किए औचक निरीक्षण सभी जिलों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। पूर्व में हुई बैठक में कई बार लाइसेंसियों को हिदायत दी गई कि खुद भी दुकानों की निगरानी रखें, कहीं ऐसा न हो कि विक्रेता के कारिस्तानी का दंड लाइसेंसी को न भुगतना पड़ जाए। देर रात मेरठ मंडल डिप्टी एक्साइज कमिश्नर ने मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शराब तस्करी को रोकने के लिए की जा रही कार्रवाई का जायजा लेने के साथ-साथ दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने खुद कई दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराई। जिसमें कुछ दुकानों पर तो नियमित रुप से बिक्री होती हुई पाई गई तो कुछ दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत मिली। शिकायत मिलते ही संबंधित इंस्पेक्टर को फोन कर मौके पर बुलाया और कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। गौरतलब हो कि राकेश कुमार सिंह के लिए गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिला कोई नया नहीं है। दोनो ही जिलों के हर कोने से पूरी तरह वाकिफ है। जिलों में ओवर रेटिंग को रोकने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने खुद का एक नेटवर्क तैयार किया है। इसलिए अगर किसी भी जिले में अगर शराब विक्रेता ओवर रेटिंग कर रहे हो, उन पर कार्रवाई होने में बिल्कुल भी देरी नहीं होगी। डिप्टी कमिश्नर की यह कार्रवाई सिर्फ शराब विक्रेता पर नहीं होगी, इस कार्रवाई में लाइसेंसी से लेकर संबंधित इंस्पेक्टर को भी शामिल किया जाएगा। इसलिए जिलों में अब शराब तस्कर और विक्रेताओं को नहीं बल्कि आबकारी अधिकारियों का राज चलेगा।
मेरठ मंडल डिप्टी एक्साइज कमिश्नर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी जिलों में अवैध शराब के कारोबार और ओवर रेटिंग को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बाहरी राज्यों जिलों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए सभी आबकारी अधिकारियों को कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए है। चेक पोस्ट और बॉर्डर पर पहरा बढ़ाया जा रहा है। आगामी दिनों में क्रिसमस और नववर्ष का पर्व है, इन दोनों दिनों में शराब तस्करी की आशंका ज्यादा रहती है। शराब तस्करों के नेटवर्क को तोडऩे के लिए प्रभावी रणनीति तैयार की गई है। मंगलवार रात को मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिले का औचक निरीक्षण कर शराब तस्करी रोकने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान सभी आबकारी निरीक्षकों को सख्त हिदायत दी गई है कि अपने-अपने क्षेत्र में लगातार चेकिंग की जाए और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया जाए। अगर किसी भी जिले से होते हुए अवैध शराब बाहर पहुंची तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में लाइसेंसी दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराई गई। जिसमें गाजियाबाद में और गौतमबुद्धनगर में दो दुकानों पर शराब पर ओवर रेटिंग की शिकायत पाई गई।
गाजियाबाद में कृष्णा नगर बागू और गौतमबुद्धनगर में छिजारसी स्थित देशी शराब दुकान (शॉप आईडी – 6314) पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराते हुए दुकान के विक्रेता इंदरपाल सिंह को निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचते हुए पकड़ा गया। विक्रेता ने मिस इंडिया टेट्रापैक देशी शराब (200एमएल) को 75 रुपये में बेचा, जबकि इसका निर्धारित मूल्य 70 रुपये था। टिगरी स्थित विदेशी मदिरा दुकान (शॉप आईडी- 8564)पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराते हुए दुकान के विक्रेता ज्ञानचंद शर्मा को निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचते हुए पकड़ा गया। विक्रेता ने मैकडॉवेल नंबर 1 ब्रांड धारिता 180 एमएल को 160 रुपये में बेचा, जबकि इसका निर्धारित मूल्य 150 रुपये था। संबंधित इंस्पेक्टर को फोन कर मौके पर बुलाकर तत्काल कार्रवाई की गई। जिसमें लाइसेंसी पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए विक्रेता के खिलाफ ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई करते हुए लाइसेंसी को कारण बताओ का नोटिस जारी किया गया।
गुप्त टेस्ट परचेजिंग में तीनों ही विक्रेता ग्राहक से पांच और 10 रुपये वसूलते हुए पाए गए। साथ ही लाइसेंसियों को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि ओवर रेटिंग की शिकायत अगर मिली तो संबंधित के खिलाफ जुर्माना वसूलने के साथ-साथ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। सभी आबकारी अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब के साथ-साथ शराब की दुकानों की निगरानी और गुप्त टेस्ट परचेजिंग की कार्रवाई में तेजी लाई जाए। शराब विक्रेता द्वारा वसूले जा रहे पांच-दस रुपये के चक्कर में विभाग की छवि धूमिल हो रही है। विभाग की छवि को धूमिल करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही अगर ओवर रेटिंग के मामले में किसी भी आबकारी निरीक्षक की भूमिका संदिग्ध पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई में बिल्कुल भी देरी नहीं की जाएगी। सभी कार्रवाई में सुधार करने के निर्देश दिए गए है। मेरठ मंडल को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त और ओवर रेटिंग करने वाले शराब विक्रेताओं पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। वहीं गौतमबुद्ध नगर आबकारी विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई में एक अन्य शराब विक्रेताओं को भी गिरफ्तार किया है।
डिप्टी के बाद आबकारी अधिकारी ने तीन दुकानों ठोंका जुर्माना
जिले में अवैध शराब के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बीच गौतमबुद्ध नगर आबकारी अधिकारी ने भी गुप्त टेस्ट परचेजिंग के दौरान तीन विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला है। साथ ही विक्रेताओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ब्लैक लिस्ट किया गया। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया मंगलवार रात को टीम द्वारा जिले के विभिन्न दुकानों का निरीक्षण करते हुए गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराया गया। जहां पर मामूरा नंबर 2 (कार मार्केट के पास) स्थित देशी शराब दुकान (शॉप आईडी- 5920 )पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराते हुए दुकान के विक्रेता सुनील सिंह को निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचते हुए पकड़ा गया। विक्रेता ने देशी शराब ब्रांड तहलका टेट्रापैक धरिता 200 एमएल के 2 टेट्रापैक को 160/- (प्रति पैक 80) रुपये में बेचा, जबकि उक्त ब्रांड की टेट्रापैक का निर्धारित मूल्य 75 रुपये है।
इसके अलावा दो अन्य छलैरा मॉडल शॉप और सलारपुर बीयर शॉप पर ओवर रेटिंग कर रहे विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई। साथ ही लाइसेंसियों को कारण बताओं का नोटिस जारी किया गया। लाइसेंसियों को सख्त हिदायत दी है कि खुद भी दुकानों की निगरानी रखने के साथ मौजूद रहें। नहीं तो लाइसेंस निरस्त भी किया जा सकता है। साथ ही अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। मंगलवार रात चेकिंग के दौरान दबिश देकर थाना फेस 1 स्थित सेक्टर 16 गंदे नाले के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे आरिफ पुत्र मोहम्मद नागो को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से कटरीना देशी शराब ब्रांड के 40 पौवे धारिता 200 एमएल देशी शराब उत्तर प्रदेश मार्का बरामद कियागया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||