चोट की अफवाहों के बीच ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बचाने में सफल रहे. कप्तान कमिंस ने कहा है कि मार्श बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपना सौ फीसदी देने को तैयार हैं. चोटिल जोश हेजलवुड की स्कॉट बोलेंड (Scot Boland) को ऑस्ट्रेलिया ने डे नाइट टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. बोलेंड ने अपना आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. भारत के खिलाफ बोलेंड ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेले थे. उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था. हालांकि प्रैक्टिस मैच में उन्हें विकेट नहीं मिला था.
10 टेस्ट खेल चुके हैं स्कॉट बोलेंड
35 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलेंड भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इंडिया के खिलाफ खेले दो टेस्ट मैचों में बोलेंड ने 5 विकेट लिए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 टेस्ट खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 35 विकेट दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम डे नाइट टेस्ट में 3 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरेगी जबकि ओपनिंग में उसने नेथन मैक्सिनी पर भरोसा जताया है जो पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे.
भारत के खिलाफ डे नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
उस्मान ख्वाजा, नेथन मैक्स्विनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नेथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Josh Hazlewood
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||