Image Slider
नई दिल्ली. रोहित शर्मा की वापसी के बाद एडिलेड टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन पर घमासान जारी है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि रोहित को ओपनिंग में ही उतारना चाहिए. इसकी वजह भी उन्होंने बताई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से एडिलेड में खेला जाएगा. रोहित के बगैर पर्थ में मिली 295 रन की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारत का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा. रोहित की वापसी के बाद भारतीय बैटिंग को मजबूती मिलेगी. अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण रोहित देर से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे. उनकी गैरमौजूदगी में पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल को ओपनिंग में उतारा गया था. दोनों ने दूसरी पारी में रिकॉर्ड 201 रन की साझेदारी कर भारत की जीत में अहम रोल निभाया था.

मशहूर कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टार स्पोर्ट्स पर भारत की प्लेइंग इलेवन पर अपनी बेबाक रखी. उन्होंने इस दौरान बताया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कहां बैटिंग करनी चाहिए. गावस्कर ने कहा, ‘ रोहित ओपनिंग करते हैं. एडिलेड ओवल में स्क्वॉयर बाउंड्रीज बहुत छोटी है जो रोहित की बल्लेबाजी को सूट करेगी. केएल राहुल को ध्रुव जुरेल की जगह छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए. शुभमन गिल को देवदत्त पडिक्कल की जगह तीसरे नंबर पर उतारना चाहिए. ये मेरी प्लेइंग इलेवन होगी.’

Ind vs Aus 2nd Test: रोहित को क्यों करनी चाहिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग… शास्त्री ने बताया कारण, जानिए कौन होगा जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर

9 टू 5… फॉर्मल ड्रेस, क्रिकेट से संन्यास के बाद गेंदबाज कर रहा बैंक की नौकरी, कोहली संग जीत चुका है वर्ल्ड कप

गावस्कर ने बताया, किस गेंदबाज को मिले प्लेइंग इलेवन में मौका
एडिलेड में भारत को किस गेंदबाज कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहिए, गावस्कर ने टीम इंडिया की बॉलिंग यूनिट को लेकर भी अपनी राय रखी. चूंकी दूसरा टेस्ट डे नाइट खेला जाएगा. ऐसे में गेंदबाजों के लिए यहां बड़ा रोल रहने वाला है. गावस्कर ने एडिलेड की कंडीशन को देखकर कहा, ‘ मैं यहां वॉशिंगटन सुंदर की जगह देख रहा हूं. नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखना चाहूंगा क्योंकि यह पिंक बॉल टेस्ट है. वह आपके चौथे तेज गेंदबाज होंगे.’

ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार डे नाइट टेस्ट खेलेगा भारत
गावस्कर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं. रोहित ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में फ्लॉप रहे. इसके बारे में जब गावस्कर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर चिंतित नहीं हैं. भारतीय टीम दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में डे नाइट टेस्ट खेलेगी. इससे पहले उसने 2020 में एडिलेड में भी पिंक बॉल टेस्ट खेला था जहां उसे 8 विकेट से हार मिली थी.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Rohit sharma, Sunil gavaskar

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||