Image Slider

पुणे36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑडी कार सवार के बोनट पर मोटर साइकिल सवार को घसीटने का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ।

पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ में ऑडी कार सवार ने बोनट पर मोटरसाइकिल सवार को 3 किलोमीटर तक घसीटा। घटना 1 दिसंबर को बीजानगर इलाके में हुई थी, जिसका वीडियो मंगलवार को सामने आया।

पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल चालक जचेरिया मैथ्यू को पहले कार सवार ने टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद कार चालक और उसके दो साथियों ने गाली गलौज शुरू कर दी।

तीनों कार सवारों ने मैथ्यू और उसके दोस्त के साथ मारपीट भी की। उनमें से एक ने मैथ्यू पर हमला कर उसे बोनट पर गिरा दिया। इसके बाद उसे तीन किलोमीटर तक घसीटा।

मोटरसाइकिल चालक ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस में कराई। पुलिस ने ऑडी चालक कमलेश पाटिल (23) सहित उसके दो दोस्तों हेमंत म्हालस्कर (26) और प्रथमेश दराडे (22) को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

तीनों आरोपी कमलेश पाटिल (23), हेमंत म्हालस्कर (26) और प्रथमेश दराडे (22) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुणे में हिट एंड रन के बड़े मामले-

नाबालिग ने तेज रफ्तार पोर्श से मोटरसाइकिल चालकों को कुचला

पुणे में 18 मई 2024 को एक बिल्डर के 17 साल के बेटे ने तेज रफ्तार पोर्श से दो लोगों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक तुरंत भाग गया। हादसे में मरने वाले अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। दोनों पुणे में एक ही कंपनी में काम करते थे। कोर्ट (किशोर न्याय बोर्ड) ने नाबालिग को घटना के 15 घंटे के अंदर ही जमानत दे दी।

पुणे में ऑडी चालक ने डिलीवरी बॉय को कुचला, मौत

पुणे के मुंढवा इलाके में 10 अक्टूबर को एक ऑडी कार ने फूड डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दी थी। फिर कार से कुचलकर भाग गया। घायल रऊफ अकबर शेख को अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कार सवार ने रऊफ को टक्कर मारने से पहले एक स्कूटी को भी टक्कर मारी थी, जिसमें 3 घायल हो गए थे। पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे से कार की पहचान की। फिर उसके मालिक का पता लगाकर गिरफ्तार किया।

पटाखा जला रहे शख्स को कार ने टक्कर मारी,10 मीटर दूर जाकर गिरा, मौत

पुणे में दिवाली की रात सड़क पर पटाखे फोड़ रहे एक शख्स को कार सवार ने कुचल दिया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि शख्स करीब 10 मीटर दूर जाकर गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बावजूद ड्राइवर ने कार नहीं रोकी।

——————————

कार हादसों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत:पिकअप से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कार और पिकअप के बीच भीषण भिड़ंत में 3 दोस्तों की मौत हो गई। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, सभी एयरबैग खुलने के बाद भी जान नहीं बच पाई। वहीं पिकअप के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। पूरी खबर पढ़िए…

कार की टक्कर से 5 लोगों की हुई थी मौत:घायल की तहरीर पर चालक समेत दो लोगों के खिलाफ FIR

श्रावस्ती के मोहनीपुर के पास एक एक्सयूवी कार ने ओवरटेक करने के दौरान पीछे से टेम्पो में टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो सवार 5 लोगों की मौत हो गई। 6 लोग घायल हुए। हादसे में घायल एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने एक्सयूवी चालक समेत दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||