Image Slider

नई दिल्‍ली. तेलंगाना में बुधवार सुबह भूकंप के झटकों से धरती डोल गई. 5.3 तीव्रता का भूकंप सुबह-सुबह 7:27 बजे आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार सुबह तेलंगाना में आए भूकंप का केंद्र मुलुगु जिला था. इस दौरान 5.3 तीव्रता से धरती डोलती हुई नजर आई. भूकंप के झटके तेलंगाना के अलावा आंद्र प्रदेश, महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु के शहरों में भी महसूस किए गए. हैदराबाद में भूकंप के चलते बड़ी-बड़ी इमारतें हिलती नजर आई. भूकंप के चलते लोगों में दशहत फैल गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि आमतौर पर तेलंगाना सहित दक्षिण भारत में भूकंप की घटनाएं कम होती हैं. यही वजह है क‍ि इस क्षेत्र में भूकंप एक दुर्लभ घटना मानी जा रही है. भूकंप के झटके महाराष्ट्र के नागपुर, गढ़चिरौली और चंद्रपुर जिलों में भी महसूस किए गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के सूत्रों और स्थानीय निवासियों के अनुसार, नागपुर में हल्के झटके महसूस किए गए. जिला सूचना कार्यालय के अनुसार, तेलंगाना के बहुत करीब स्थित गढ़चिरौली में भी हल्के झटके महसूस हुए.

भूकंप आने पर क्‍या करें?
1. अगर भूकंप के तेज झटके महसूस हो रहे हैं तो आप अपने घर में मौजूद मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं और सिर पर हाथों को रख लें. हल्के भूकंप के झटके हों तो घर के फर्श पर बैठ जाएं.
2. अगर आप किसी हाई राइज बिल्डिंग में रहते हैं तो भूकंप के झटके महसूस होने तक घर में ही रहें. जब भूकंप के झटके रुक जाएं तो बिल्डिंग के नीचे उतर आएं.
3. जब आप नीचे चले जाएं तो बिल्डिंग से बाहर कहीं दूर जाकर खड़े हों, ताकि इमारत के गिरने पर आपकी जान को कोई नुकसान ना पहुंचे.
4. अग आप ऊंची इमारतों में रहते हैं तो हमेशा सीढ़ियों से नीचे जाना ही बेहतर होता है. भूलकर भी लिफ्ट ना लें, ऐसा इसलिए, क्योंकि भूकंप आने पर पावर कट भी हो सकता है, जिससे आप लिफ्ट में फंस सकते हैं.
5. बिल्डिंग के नीचे, बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल, भारी वाहन के आसपास ना खड़े हों.
6. अगर भूकंप के वक्‍त ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को रोककर उसी में बैठे रहें. गाड़ी को किसी खुली जगह पर खड़ा करें ताकि आपके साथ आपकी गाड़ी को भी कोई नुकसान ना हो.

Tags: Earthquake News, Telangana News

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||