- Hindi News
- National
- Earthquake Tremors Update; Maharashtra Bhukamp | Chhattisgarh Telangana Earthquake
- कॉपी लिंक
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भूकंप की वजह से धरती कापी। जान बचाने घर से बाहर निकले लोग।
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। झटके सुबह 07:27 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर नीचे रहा।
भूकंप के झटके 15 से 20 सेकंड तक लगे। शुरुआती जानकारी के हिसाब से भूकंप में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। झटके महाराष्ट्र के नागपुर, चंद्रपुर और गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में महसूस किए गए।
इसके अलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुलुग, हैदराबाद, रंगारेड्डी,भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम और कृष्णा जिलों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।
भूकंप के चलते घरों में दीवारों पर दरारें आ गई। लोगों ने घरों से बाहर, खुले मैदान में आकर खुद को सुरक्षित किया।
भूकंप से जुड़ी 6 तस्वीरें…
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 5.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।
भूकंप की वजह से लोगों के घरों की दीवारों में दरारें आ गई।
सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई भूकंप की तस्वीरें
सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई भूकंप की तस्वीरें।
भूकंप के झटकों के चलते लोगों के घरों के अंदर का सामान गिरा।
जान बचाने घर से बाहर खुले मैदान में निकले लोग।
भूकंप क्यों आता है? पृथ्वी की चार प्रमुख परतें हैं। इन्हें इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट कहते हैं। पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स घूमती रहती हैं, जिसके आपस में टकराने पर पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू होता है। जब ये प्लेट्स अपनी जगह से खिसकती हैं तो भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। जहां प्लेट्स खसकती है उस जगह पर सबसे ज्यादा भूकंप का असर रहता है।
भूकंप महसूस हो तो क्या करना चाहिए
- अगर भूकंप के झटके तेज महसूस हो रहे हैं, तो आप घर में मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं और सिर पर हाथों को रख लें।
- हल्के भूकंप के झटके हों तो घर की फर्श पर बैठ जाएं।
- अगर आप हाईराइज बिल्डिंग में रहते हैं तो भूकंप के झटके महसूस होने तक घर में ही रहें। जब भूकंप के झटके रुक जाएं, तो बिल्डिंग के नीचे जाएं।
- जब आप नीचे चले जाएं तो बिल्डिंग से बाहर कहीं दूर जाकर खड़े हों, ताकि इमारत के गिरने पर आपकी जान को कोई नुकसान ना पहुंचे।
- ऊंची इमारतों में रहते हैं तो हमेशा सीढ़ियों से नीचे जाना ही बेहतर होता है। भूलकर भी लिफ्ट ना लें। पावर कट हुआ तो आप लिफ्ट में फंस सकते हैं।
- बिल्डिंग के नीचे, बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाई ओवर, पुल, भारी वाहन के आसपास ना खड़े हों।
- भूकंप के दौरान आप ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को रोककर उसी में बैठे रहें। वाहन किसी खुली जगह पर खड़ी करें ताकी आपके साथ गाड़ी को भी कोई नुकसान ना हो।
- भूकंप बहुत तेज आने के कारण आप या आपके परिवार का कोई सदस्य मलबे के ढेर में दब गया है तो हिले-डुलें नहीं और ना ही वहां मौजूद किसी चीज को हटाकर खुद बाहर आने की कोशिश करें।
- अपने पास घर में हर समय आपदा राहत किट (disaster relief kit) एक बॉक्स में तैयार करके रखें।
- घर के सभी बिजली स्विच, गैस, लाइट बंद कर दें. ये हादसे की वजह बन सकते हैं।
————————
ये खबरे भी पढ़िए…
तमिलनाडु में फेंगल तूफान से 12 लोगों की मौत:डेढ़ करोड़ प्रभावित; CM स्टालिन ने केंद्र से ₹2 हजार करोड़ मांगे
तमिलनाडु में आए फेंगल तूफान से अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, डेढ़ करोड़ लोग प्रभावित हैं। CM स्टालिन ने पीएम मोदी को चिठ्ठी लिखकर ₹2 हजार करोड़ रिलीफ फंड की मांग की। पीएम मोदी ने फोन पर स्टालिन से बात की और मदद का भरोसा दिया। स्टालिन ने चिठ्ठी में लिखा- 69 लाख परिवारों के 1.5 करोड़ लोग तूफान से बुरी तरह से प्रभावित हैं। पूरी खबर पढ़िए…
तेलंगाना से मेट्रो में जॉब के बहाने बुलाया,कराने लगे फ्रॉड:लोन के नाम पर 1,500 लोगों से 1.5 करोड़ ठगे
पटना में निजी कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन शातिरों ने अब तक बिहार में 1,500 से अधिक लोगों से करीब 1.5 करोड़ की ठगी की है। इन्हें बिहार के रहने वाले साइबर अपराध के मास्टरमाइंड ने तेलंगाना से मेट्रो में नौकरी के नाम पर बुलाया था। पूरी खबर पढ़िए…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||