पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : यूपी का मुरादाबाद अब किसी स्मार्ट सिटी से कम नहीं है. यहां पर नगर निगम द्वारा तमाम ऐसे प्रोजेक्ट बनाए गए हैं. जिसकी मदद से इस शहर को स्मार्ट सिटी बनाया गया है. शहर में घुसते ही अलग रौनक देखने को मिलती है. इसके साथ ही इस सभी रौनक का और शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का श्रेय नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल को जाता है. उन्होंने पूरी मेहनत एवं लगन के साथ इस शहर को खूबसूरत और स्मार्ट बनने का काम किया है. यही वजह है कि आज यह शहर किसी स्मार्ट सिटी से कम नहीं है.
करोड़ों के प्रोजेक्ट से सुधरी मुरादाबाद की दशा और दिशा
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि नगर निगम और स्मार्ट सिटी के द्वारा अलग-अलग प्रोजेक्ट डिजाइन किए गए थे. जिसमें कुछ नए प्रोजेक्ट डिजाइन किए गए थे, उनमें काफी प्रगति है. जैसे कि स्मार्ट सिटी मुरादाबाद के द्वारा वाटर का प्रोजेक्ट करीब 18 करोड़ का कमिश्नर साहब के आदेश पर पास किया गया था. उसमें लगभग 70% काम हो चुका है. जल्दी हमारा प्रयास है कि नव वर्ष के शुभ अवसर पर मुरादाबाद निवासियों को वाटर बॉडी पर लेजर शो सहित आदि चीज दिखा सकेंगे. इसी प्रकार से हमारी एक बहुत ही महत्वाकांक्षी परियोजना नगर निगम वार म्यूजियम की थी. उसके संबंध में 25 करोड़ की धनराशि प्राप्त हो चुकी है. जो हमारे सेवा के हथियार, टैंक, वायुयान वगैरह रक्षा मंत्री कार्यालय के यहां से निशुल्क मुहैया कराए जा रहे हैं. तीन से चार महीने की कम अवधि में हम इसे तैयार कर देंगे. इसके अलावा संविधान और साहित्य पार्क का निर्माण भी चल रहा है. उसे भी जल्द ही पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. यह सारी जो हमारी योजनाएं चल रही है. जिसके हमने टेंडर किया जो सरकार से धन प्राप्त हुआ. इन सब पर स्पष्ट मत हमारा रहा है कि चार से पांच महीने के अंदर ही सभी का निर्माण किया जाए.
एजेंसियों को दी गई सख्त हिजायत
उन सभी एजेंसियों को यह काम आवंटित कर दिए गए हैं और कमिश्नर महोदय के निर्देश पर भी उन्हें हिदायत दी गई है कि जल्द से जल्द काम को पूरा किया जाए. इसके अलावा जो हमारी तीन मुख्य रोड हैं. दिल्ली रोड, कांठ रोड, रामपुर रोड इस सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की थीम के आधार पर अलग-अलग स्थाई पैनल है. वह स्मारक के रूप में डेवलप किए जा रहे हैं. दिल्ली रोड की सीमा शुरू होते ही वहां पर 100 फीट का तिरंगा लगाया गया है. इसी तरीके से रामपुर रोड की सीमा पर लगाया गया है. इसी तरह से कंठ रोड की सीमा पर लगाया गया है. साथ में बुध बाजार और अन्य स्थानों पर भी तिरंगा लगाया गया है. इन सभी कार्यों के पीछे हम भारत की सांस्कृतिक सोच को आगे बढ़ना चाहते हैं.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 16:13 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||