नई दिल्ली. अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान से मिली हार से घायल टीम इंडिया ने दो दिन बाद ही पलटवार किया है. भारत ने अपने दूसरे ही मुकाबले में जापान की अंडर-19 टीम के खिलाफ 6 विकेट पर 339 रन का स्कोर बनाया. यह टूर्नामेंट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड है. इससे पहले यूएई ने जापान के ही खिलाफ 325 रन बनाए थे. अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अमान ने जापान के खिलाफ शतकीय पारी खेली. अमान ने 118 गेंद में 122 रन की नाबाद पारी खेली.
अंडर-19 भारतीय टीम को इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ 43 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान ने इस मुकाबले में 7 विकेट पर 281 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 238 रन बनाकर ढेर हो गई थी. मैच के हीरो पाकिस्तान के ओपनर शहबाज खान रहे, जिन्होंने 159 रन की लाजवाब पारी खेली.
खिताब की दावेदार के तौर पर उतरी भारतीय टीम के लिए पहले ही मैच में हार बड़ा झटका था, लेकिन टीम जल्दी ही इससे उबरने में कामयाब रही. टूर्नामेंट में भारत का मुकाबला जापान से हुआ. भारत ने मैच में अच्छी शुरुआत की और 10 ओवर में एक विकेट पर 74 रन ठोक दिए. टीम को अच्छी शुरुआत ओपनर आयुष म्हात्रे (54) और वैभव सूर्यवंशी (23) ने दी, लेकिन विशाल स्कोर की ओर कप्तान मोहम्मद अमान ही लेकर गए.
मोहम्मद अमान 81 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए और एक छोर से मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने आयुष म्हात्रे के साथ 58 और केपी कार्तिकेय के साथ 103 रन की साझेदारी की. कार्तिकेय (57) के आउट होने के बाद भारत ने निखिल कुमार (12) और हरवंश सिंह (1) के विकेट भी जल्दी-जल्दी गंवाए. लेकिन कप्तान अमान एक छोर पर अंत तक डटे रहे. उन्हें आखिर में हार्दिक राज का अच्छा साथ मिला. अमान और हार्दिक राज ने महज 24 गेंद में 50 रन की साझेदारी कर भारत को 339 के स्कोर तक पहुंचा दिया.
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 13:47 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||