Image Slider

09:55 AM, 02-Dec-2024

चिल्ला बॉर्डर पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार

किसानों के आज से दिल्ली की ओर मार्च शुरू होने की वजह से दिल्ली नोएडा के बीच चिल्ला बॉर्डर पर यातायात जाम देखा गया। सुबह लोग घरों से ऑफिस के लिए निकले हैं। जिसके बाद सख्त पहरे के बीच ट्रैफिक की रफ्तार धीमी है। 

09:50 AM, 02-Dec-2024

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पुलिस की तैयारी

उत्तर प्रदेश के किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बाद आज से नोएडा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 

09:37 AM, 02-Dec-2024

नोएडा ट्रैफिक पुलिस डायवर्जन को लेकर तैयारी

-नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर महामाया फ्लाईओवर या उससे पहले जाम लगने पर वाहन सेक्टर-128 कट से सर्विस रोड से मुड़कर सेक्टर-94 चरखा गोलचक्कर के पास पहुंचेंगे। यहां से डीएनडी व चिल्ला बॉर्डर की तरफ जाने वाले वाहनों को भी कालिंदी कुंज से दिल्ली को भेजा जाएगा। 

-कालिंदी कुंज की तरफ से आने वाले वाहन जो दलित प्रेरणा स्थल के सामने से होते हुए नोएडा को आते हैं इनको सेक्टर-37, 18 होकर आगे निकाला जाएगा। 

-किसानों के नोएडा की तरफ दलित प्रेरणा स्थल के सामने पहुंचने पर ग्रेनो की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को कालिंदी कुंज के साथ-साथ लूप से महामाया फ्लाईओवर पर चढ़ाकर सेक्टर-37 की तरफ निकाला जाएगा। सेक्टर-37 से होकर सीधे सेक्टर-18 बाजार के मुख्य रास्ते से अट्टा पीर होते हुए डीएनडी व चिल्ला बॉर्डर की तरफ वाहनों को भेजा जाएगा।

-दलित प्रेरणा के सामने किसानों के दिल्ली से आने वाले रास्ते भी जाम करने की स्थिति में चिल्ला बॉर्डर व डीएनडी से आने वाले वाहनों को सेक्टर-27 अट्टा पीर, अट्टा बाजार के सामने से होते हुए सेक्टर-37 लाया जाएगा। यहां से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे की तरफ भेजा जाएगा।

09:36 AM, 02-Dec-2024

महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली कूच की तैयारी

महामाया फ्लाईओवर जहां से किसानों ने आगे दिल्ली कूच का एलान किया है वहां से कालिंदीकुंज से होकर नोएडा सेक्टर-18 की तरफ आने, डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने और नोएडा आने के रास्ते जुड़े हुए हैं। इस वजह से ट्रैफिक पूरी तरह से यहां भीड़ जुटने पर प्रभावित हो जाता है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि तैयारी कर ली गई है। जरूरत के हिसाब से डायवर्जन प्लान प्रभावी किया जाएगा। पुलिस ने भी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर तैयारी की हुई है। कई थानों की पुलिस और पीएसी को लगाया जाएगा। चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर व महामाया फ्लाईओवर के पास भी भारी संख्या में पुलिसबल लगाया जाएगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी कई चेक प्वाइंट बनाए जाने हैं। 

09:36 AM, 02-Dec-2024

नोएडा, ग्रेटर नोएडा से आ रहे हैं किसान

किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना क्षेत्र के गांव से आएंगे। दोपहर 12 बजे का समय किसानों ने महामाया फ्लाईओवर के पास पहुंचने के लिए तय किया है। किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली लेकर यहां पर पहुंचेंगे। इस वजह से एक्सप्रेस-वे पर भी जाम रह सकता है। कानून-व्यवस्था को देखते हुए पुलिस किसानों के गुटों को अलग-अलग रोकने की योजना बना सकती है इसलिए अन्य सड़कों पर भी जाम की स्थिति रहने का अंदेशा है।

09:23 AM, 02-Dec-2024

Farmer Protest Live: किसानों का आज दिल्ली कूच, बॉर्डर पर सख्त पहरा… ऑफिस जाने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी

संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को दिल्ली कूच का एलान किया है। किसान दिल्ली कूच से पहले महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे से जुटना शुरू होंगे। किसान ट्रैक्टर भी लाएंगे। पुलिस की कोशिश किसानों को रोकने की होगी। ऐसे में एक्सप्रेस-वे, महामाया फ्लाईओवर के आस-पास व डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर के रास्तों से आवागमन आसान नहीं रहने वाला है। पिछली बार भी किसान जब दिल्ली कूच के लिए जुटे थे तब काफीदेर तक यहां आस-पास की ट्रैफिक व्यवस्था कई घंटे पटरी से उतरी रही थी। ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर डायवर्जन प्लान तैयार किया है। अधिकारियों ने बताया कि जरूरत के हिसाब से डायवर्जन प्रभावी किया जाएगा। 

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||