Image Slider

हरदोईः यूपी के हरदोई जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को अपनी समस्या बताई. उसकी शिकायत सुनकर पुलिस टीम हंसने लगी. फिर उसने अपनी समस्या को बहुत गंभीर बताते हुए कहा कि साहब में डेढ़ साल से परेशान हूं. अगर आज पुलिस नहीं आई, तो यह समस्या बनी रहेगी. यह सब सुनकर दरोगा ने कहा कि अब तो जाना ही पड़ेगा. जबतक पुलिस पहुंच पाती युवक की समस्या का समाधान ही हो गया.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ₹10 की उधारी में ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद में पहुंची पुलिस का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें पुलिस रिकॉर्डिंग के समय पीछे से विवाद को लेकर और उसे निपटने को लेकर चर्चा कर रही है. हालांकि मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने ग्राहक और दुकानदार के बीच ₹10 के विवाद को खत्म कराने की बात कही है.

यह भी पढ़ेंः दूल्हे के इंतजार में बेताब थी दुल्हन, शादी के 6 घंटे बाद ही हुआ कुछ ऐसा, सबकुछ हुआ बर्बाद

हरदोई जिले के सांडी थाना इलाके के भंडारी गांव का यह वीडियो है. जहां पान पुड़िया की गांव में छोटी सी दुकान चलाने वाले दिव्यांग जितेंद्र से संजय ने ₹10 की पुड़िया आज से करीब डेढ़ साल पहले ली थी. जितेंद्र ने बताया कि ₹10 की उधारी को लेकर संजय से सैकड़ों बार तगादा किया था लेकिन संजय ने जितेंद्र की उधारी नहीं चुकाई. इससे थक हार कर जितेंद्र ने डायल 112 हेल्पलाइन पर फोन करके पुलिस बुला ली.

हरदोई के पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि हरदोई के सांडी थाना इलाका के भंडारी गांव का यह वीडियो है. जहां पर पीड़ित ने ₹10 की उधारी ग्राहक के नहीं लौटाने पर पुलिस से शिकायत की थी. उसने कॉल के जरिए 112 पर शिकायत की थी. वह काफी दिनों से अपना पैसा मांग रहा था, लेकिन ग्राहक ने उसे नहीं दिया. इससे तंग आकर उसने डायल 112 पुलिस से मदद मांगी थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पीड़ित के पैसे ग्राहक से दिलवा दिए हैं.

Tags: Funny story, UP latest news, UP news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||