Image Slider

बस्ती:- उत्तर प्रदेश सरकार ने 27 खेलों के अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी गई है. उत्तर प्रदेश में खेल प्रशिक्षक बनने का यह सुनहरा मौका है. खेल प्रशिक्षक का आवेदन 2 दिसंबर तक किया जाएगा. यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा बस्ती ने दी. यह नियुक्तियां 27 विभिन्न खेलों के लिए की जाएंगी, जिनमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, नेटबॉल, टेबल टेनिस, तलवारबाजी, जिम्नास्टिक, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, वुशू, तैराकी, लॉन टेनिस, बास्केटबाल, वालीबॉल, भारोत्तोलन, हाकी, जूडो, बॉक्सिंग, क्रिकेट, खोखो, कबड्डी, स्कवैश, शूटिंग, कुश्ती, साफ्ट टेनिस, क्याकिंग, केनोइंग और कराटे जैसे खेल शामिल हैं. इन खेलों के लिए अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.

यहां करें आवेदन

क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि कुल 107 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनके लिए आवेदन गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GEM) पोर्टल के माध्यम से किए जाएंगे. यह भर्ती प्रक्रिया जिला स्तर पर संचालित खेलों के लिए होगी. जिन कोचों ने संबंधित खेलों में अनुभव प्राप्त किया है, वे इस आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.

खिलाड़ियों को मिलेगा मार्गदर्शन

इन प्रशिक्षकों के नियुक्ति से विभिन्न खेलों में सुधार और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल बढ़ेगा. सरकार का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों को बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करना है, ताकि उनकी खेल में सुधार हो सके और वे राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो सकें.

भर्ती को लेकर खेल जगत में उत्साह

इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर खेल जगत में काफी उत्साह है, क्योंकि इससे प्रशिक्षकों को रोजगार मिलेगा और साथ ही खिलाड़ियों को बेहतर सीखने का अवसर मिलेगा. सभी इच्छुक प्रशिक्षकों से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें, ताकि अंतिम तिथि से पहले उनके आवेदन स्वीकार किए जा सकें.

Tags: Hindi news, Job news, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||