Image Slider

इंडिया गेट पर छाई धुंध ही धुंध
– फोटो : एएनआई

विस्तार


दिल्ली समेत एनसीआर में बदलते मौसम के साथ प्रदूषण का स्तर हर दिन अप डाउन हो रहा है। गुरुवार सुबह एक बार फिर दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 300 के पास पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है। इंडिया गेट पर स्मॉग की परत छाई हुई है। वहीं कालिंदी कुंज में यमुना नदी में जहरीला झाग तैर रहा है।

 

#WATCH | Delhi: Toxic foam seen floating on the Yamuna River in Kalindi Kunj, as pollution level in the river continues to remain high. pic.twitter.com/amOivj6ak1

राजस्थान की रहने वाली कनिष्का ने कहा कि प्रदूषण की वजह से मेरी आंखें दुख रही हैं, गले में भी खुजली हो रही है और सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ के रहने वाले छात्र आयुष भारद्वाज ने कहा कि मैं बहुत दूर से यहां पढ़ने आया हूं। यहां और वहां के तापमान में बहुत अंतर है। यहां जिंदा रहना मुश्किल है। मैं जिस जगह से आया हूं, वहां बहुत हरियाली है। यहां प्रदूषण की वजह से सांस लेना भी मुश्किल है।

 

#WATCH | Ayush Bharadwaj, a student who hails from Chhattisgarh says, ” I have come here to study from a very far. There is a lot of difference between the temperature there and here…here it is difficult to survive. The place I come from is very green…here because of the… pic.twitter.com/c5hyoP1NNh

दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग का कहर

दिल्ली-एनसीआर में छा रहा स्मॉग (धूल, धुएं और कुहासे का मिश्रण) धूप से गर्मी छीन रहा है। धूप के साथ आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणें प्रभावित होने से हड्डियां कमजोर हो रही हैं। इसका खुलासा एम्स के अध्ययन में हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि सूर्य की रोशनी से मिलने वाली अल्ट्रावायलेट किरणें गर्मी बनाती हैं। यह शरीर में विटामिन डी 3 बनाने का 90 फीसदी स्त्रोत हैं। जबकि 10 फीसदी दूसरे माध्यम से शरीर को विटामिन मिलता है। ऐसे में सर्दियों के दौरान स्मॉग धूप को सीधे धरती तक आने नहीं देता।

 

#WATCH | Kanishka, a girl who hails from Rajasthan says, ” My eyes are paining because of the pollution, even my throat is itching and it is difficult to breathe” pic.twitter.com/uVzcqvBecR

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||