Image Slider

ईडी की टीम पर हमला
– फोटो : एएनआई

विस्तार


राजधानी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय की टीम  मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी के लिए पहुंची। जहां पर छापेमारी कर रही ईडी टीम पर हमला कर दिया। ईडी की टीम साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी के लिए पहुंची थी। 

 

The Enforcement Directorate’s High-Intensity Unit (HIU) launched extensive searches today targeting top chartered accountants allegedly linked to a massive cybercrime network operating across India. The raids follow an investigation that uncovered the laundering of illicit funds… https://t.co/Ea93i7lw2J

जांच एजेंसी ने दिल्ली के बिजवासन इलाके में हुई घटना के बारे में पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। यह जांच पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी मामले से जुड़ी है। मामले में कथित आरोपियों, जिनमें अशोक शर्मा और उनके भाई शामिल हैं। कथित तौर पर ईडी टीम पर हमला किया। सूत्रों ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और स्थिति नियंत्रण में है।

जानकारी के लिए बता दें कि जांच एजेंसी ईडी के जांचकर्ताओं पर आरोपियों द्वारा हमला किया गया। ईडी की टीम के जांच अधिकारियों को चोट लगी है। टीम सर्च ऑपरेशन करने गई थी। इस दौरान ईडी की टीम पर साइबर क्राइम करने वाले आरोपियों और उसके गुर्गों ने हमला कर दिया। मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम भी पहुंची और तफ्तीश जारी है। साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले में दिल्ली के एक लोकेशन पर तफ्तीश ईडी की टीम करने गई थी। 

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||