Image Slider

खाई में गिरी पिकअप
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मसूरी क्षेत्र में एक पिकअप कई फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान चालक मामूली रूप से घायल हुआ है। ग्रामीणों ने घायल हुए पिकअप चालक को बाहर निकालकर निजी चिकित्सक से इलाज करवाया। वहीं, क्रेन मंगाकर पिकअप को गड्ढे से बाहर निकलवाया। बताया जा रहा है कि चालक पिकअप की फिटनेस कराने जा रहा था। रजबहे की कटी पटरी न दिखने से पिकअप खाई में गिर गई। 

जानकारी के अनुसार, पिकअप चालक भूडगढ़ी रजबहे पुल के पास पहुंचा तो सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में साइड से कटी हुई रजबहे की पटरी दिखाई नहीं दी, जिससे पिकअप छह-सात फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गई। वहां मौजूद ग्रामीणों ने खाई में गिरी पिकअप के चालक को बाहर निकाला। पिकअप चालक के सिर व शरीर में चोटें आईं। ग्रामीणों ने चालक को निजी चिकित्सक से प्रथम उपचार कराया और क्रेन मंगाकर खाई में गिरी पिकअप को बाहर निकलवाया।

भूड़गढ़ी निवासी नाजिम मेवाती ने बताया कि डासना रजबहे की पटरी जगह-जगह से कटी हुई है, जिससे मार्ग संकरा हो गया है। अक्सर पटरी पर आने-जाने में वाहन गिर जाते हैं और वाहन चालक घायल हो जाते हैं। कई बार रजबहे की कटी पटरी की शिकायत सिंचाई विभाग से की जा चुकी है, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस को सूचना मिल गई थी। पिकअप चालक रमेश पुत्र शिवचरण निवासी कुरैशी मार्केट मालीवाड़ा चौक गाजियाबाद को मामूली चोटें आई हैं। खतरे से बाहर हैं। पिकअप निकलवा दी गई है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||